घोघा : घोघा थाना अंतर्गत शाहपुर गांव स्थित ईंट भट्ठा के पास शनिवार को शाहपुर घोघा निवासी परमेश्वर मंडल के पुत्र पंकज मंडल (35) का शव मिला. पंकज पड़ोसी टुनटुन मंडल के ट्रैक्टर पर ईंट लोड-अनलोड करता था. उसे शनिवार तड़के लगभग तीन बजे टुनटुन के साथ कुछ लोगों ने जाते देखा था. बाद में […]
घोघा : घोघा थाना अंतर्गत शाहपुर गांव स्थित ईंट भट्ठा के पास शनिवार को शाहपुर घोघा निवासी परमेश्वर मंडल के पुत्र पंकज मंडल (35) का शव मिला. पंकज पड़ोसी टुनटुन मंडल के ट्रैक्टर पर ईंट लोड-अनलोड करता था. उसे शनिवार तड़के लगभग तीन बजे टुनटुन के साथ कुछ लोगों ने जाते देखा था.
बाद में स्टार ईंट भट्ठा में लावारिस अवस्था मे उसकी लाश मिली. इस घटना के बाद टुनटुन मंडल फरार है.
मृतक के परिजन हत्या की बात नहीं कर रहे हैं. वे इसे आकस्मिक मौत मान रहे हैं. परिजनों ने इस संबंध में थाना में प्राथमिकी भी दर्ज नहीं करायी है.
दूसरी ओर ग्रामीण दबी जुबान से युवक की हत्या किये जाने की चर्चा कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि शुक्रवार की रात पंकज ट्रैक्टर पर ईंट लोड करने गया था. वहां लौटने के दौरान वह सबौर-ममलखा के बीच ट्रैक्टर से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
मृतक की पत्नी निशा देवी ने भी कहा कि काम करने के दौरान उसके पति की मौत हुई है.पंकज अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया है. उसकी मौत से घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कहते हैं थानाध्यक्ष : घोघा थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि ऐसी किसी घटना की सूचना मुझे नही मिली है. परिजनों ने कोई आवेदन भी नहीं दिया है.