जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के बलुआचक गांव के एक घर से जगदीशपुर पुलिस ने जीविका समूह की एक महिला के सहयोग से 26 बोतल विदेशी शराब तथा 24 पाउच देसी शराब बरामद की. शराब झारखंड से मंगायी गयी थी. सूचना मिलने के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, धंधेबाज मुनीलाल वर्मा तथा उसका पुत्र सोनू वर्मा फरार हो गया.
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ने बताया कि शराब के धंधेबाज के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वहीं जीविका समूह की महिलाओं ने पुलिस के द्वारा शराब जब्त करने पर खुशी व्यक्त की. महिलाओं ने बताया कि वे लगातार पंचायत स्तर पर अवैध शराब कारोबारियों व शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलायी जा रही है. शनिवार को भी अभियान के दौरान ही वे उक्त शराब बेचने वाले से शराब की बिक्री को रोकने का अनुरोध कर रहे थे. इसे लेकर देर तक हंगामा भी हुआ. जब शराब बेचने वाले ने नहीं माना तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.