चेक से विश्वसनीय ग्राहकों को ही सोना-चांदी के आभूषण मिल रहे हैं. बाजार में सोना-चांदी में पुराने नोट खपाने की बोली लग रही है. कोई 31,550 रुपये का सोना 40 हजार रुपये में मांग रहे हैं, लेकिन नहीं मिल रहा है. सोना 50 से 58 हजार तक बोली पहुंचने पर आसानी से काला धन कारोबार से जुड़े लोगों के पास पहुंच जाता है.
Advertisement
58 हजार प्रति 10 ग्राम बिक रहा है सोना, सोने में धड़ल्ले से खप रहा काला धन
भागलपुर : मुख्य बाजार समेत सर्राफा बाजार में कारोबार के हिसाब से सन्नाटा है, वहीं इस सन्नाटा का फायदा घालमेल करने वाले कारोबारी उठाने में लगे हैं. वह काला धन लेकर अधिक से अधिक मुनाफा कमाने लगे हैं. सोना में काला धन खपाने का दौर जारी है. ऐसी चर्चा बाजार के कारोबारी भी दबी जुबान […]
भागलपुर : मुख्य बाजार समेत सर्राफा बाजार में कारोबार के हिसाब से सन्नाटा है, वहीं इस सन्नाटा का फायदा घालमेल करने वाले कारोबारी उठाने में लगे हैं. वह काला धन लेकर अधिक से अधिक मुनाफा कमाने लगे हैं. सोना में काला धन खपाने का दौर जारी है. ऐसी चर्चा बाजार के कारोबारी भी दबी जुबान कर रहे हैं.
सोना-चांदी लेने की लग रही है बोली : बाजार में अधिकतर कारोबारी लगन में कारोबार ठप होने से निराश हैं. वहीं बड़े-बड़े शोरूम के दरवाजे पर ताले लग रहे हैं. सर्राफा बाजार का मुख्य केंद्र सोनापट्टी में दुकानदार लगन की आशा से अपनी दुकान खोल रहे हैं, ताकि कोई जरुरतमंद ग्राहक नियम के मुताबिक पैसे लेकर पहुंच जाये, लेकिन हर प्रयास कमजोर पड़ रहा है. ऐसे में यहां पर कारोबार चेक और कार्ड से हो रहा है. कार्ड पर अधिक से अधिक सोना-चांदी की बिक्री हो रही है.
चेक से विश्वसनीय ग्राहकों को ही सोना-चांदी के आभूषण मिल रहे हैं. बाजार में सोना-चांदी में पुराने नोट खपाने की बोली लग रही है. कोई 31,550 रुपये का सोना 40 हजार रुपये में मांग रहे हैं, लेकिन नहीं मिल रहा है. सोना 50 से 58 हजार तक बोली पहुंचने पर आसानी से काला धन कारोबार से जुड़े लोगों के पास पहुंच जाता है.
एक-एक किलो सोना की हो रही है मांग : सर्राफा से जुड़े दुकानदारों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उनसे खुद एक किलो सोना की मांग की जा रही है. छोटे कारोबारी होने के कारण हिसाब नहीं दे पाने की शर्त पर वह इतना सोना देने की साहस नहीं कर सके. कुछ कारोबारी दबी जुबान मानते हैं कि बाजार में छुपे ऐसा काराेबार चल रहा है.
सर्राफा बाजार दो दिन बंद रखने का निर्णय : जिला स्वर्णकार संघ की ओर से बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में पूरी तरह से सर्राफा बाजार को शनिवार और रविवार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. पूर्व सचिव विजय साह ने बताया कि बाजार में हर तरह की अफवाह फैल रही है, लेकिन इस तरह की कोई बात नहीं है.
दान में भी नहीं मिल रहा काला धन
देश के नामी-गिरामी मंदिरों में दान पेटी सील कर दी गयी, ताकि यहां पर काला धन का पैसा इसमें न कोई डाल जाये. वहीं भागलपुर के मंदिर के महंत व पुजारी अभी भी आशावान हैं कि कोई काला धन कारोबारी इस घड़ी भी पुण्य के नाम पर मंदिर में दान कर जाये, उनका काला धन बेकार नहीं जाये. एक मंदिर के महंत ने तो यहां तक कहा कि जिस मंदिर को जरुरत नहीं है, वहां एक-एक दिन में लाखों रुपये के दान मिल जाते हैं. यहां पर मंदिरों को सजाने की जरूरत है, ताकि हर जगह समान रूप से भक्तिभाव बढ़े. उनका कहना है कि 500 या 1000 रुपये के नोट को खपाने के लिए नियम के अनुसार दो-ढाई लाख रुपये भी मंदिर के विकास में लग जायेगा.
सर्राफा कारोबारी से अपील करते हैं कि वह किसी भी काला धन कारोबारी के झांसे में नहीं आयें. कभी भी ऐसे ग्राहक से अधिक से अधिक भाव में सोना खरीद-बिक्री की साहस नहीं करें. तभी उनका सोना व वह खुद कानून से सुरक्षित रह पायेंगे.
अनिल कड़ेल, उप सचिव, जिला स्वर्णकार संघ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement