19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पप्पू साह,छेदी व पंपकर्मी से पूछताछ

भागलपुर: जय किशन शर्मा हत्याकांड मामले में मंगलवार को बिल्डर पप्पू साह, छेदी लाल शर्मा व जैन पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से एएसपी हर किशोर राय ने करीब दो घंटे तक लंबी पूछताछ की. हत्या से जुड़े कई बिंदुओं पर पुलिस ने उक्त लोगों से पूछताछ की है. हत्या मामले में कुछ बिंदुओं पर पूछे […]

भागलपुर: जय किशन शर्मा हत्याकांड मामले में मंगलवार को बिल्डर पप्पू साह, छेदी लाल शर्मा व जैन पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से एएसपी हर किशोर राय ने करीब दो घंटे तक लंबी पूछताछ की. हत्या से जुड़े कई बिंदुओं पर पुलिस ने उक्त लोगों से पूछताछ की है. हत्या मामले में कुछ बिंदुओं पर पूछे गये सवाल पर स्पष्ट रूप से जवाब पुलिस को नहीं मिले हैं.

एएसपी श्री राय ने बताया कि हत्या से जुड़े कई ऐसे सवाल थे, जिस पर पूछताछ की गयी. फिलहाल जो बातें सामने आ रही है. पुलिस उस पर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. जांच के उपरांत ही कुछ बता सकते हैं. उन्होंने बताया कि छेदी लाल शर्मा ने पुलिस को बताया कि जमीन के चार लाख रुपये सूरज शर्मा के यहां बाकी थे. सूर्य शर्मा से बकाया राशि लेने के लिए पप्पू साह से जमीन एग्रीमेंट करने की बात महज धोखा था, ताकि सूरज पप्पू साह का नाम सुन कर बकाया राशि देंगे. फिलहाल तमाम बातों पर पुलिस की पैनी नजर है. घटना के प्रत्यक्षदर्शी मिथिलेश झा व पवन शर्मा ने पुलिस को बताया है कि गोली लगने के बाद जय किशोर शर्मा एक बात की रट लगाये रखा था कि गोली मार कर टिफिन अपराधी लेकर भाग गया.

जय किशन शर्मा की हत्या के 15 दिन बीत चुके हैं. अबतक इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस लगातार हवा में तीर छोड़ रही है कि जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी हो जायेगी. पुलिस के इस कथन को जय किशन शर्मा के परिवार के लोग महज खानापूर्ति ही मान रहे है. बड़े बेटे सूरज शर्मा ने बताया कि घटना के 15 दिन गुजर गये हैं. परिवार के लोग आज भी घटना से डरे व सहमे हैं. घर के लोग ठीक से घर के बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. किसी अनहोनी का खतरा बना हुआ है. जो फुटेज पुलिस को मिली है, उससे अपराधी पकड़े जा सकते हैं.

पुलिस अपराधी का स्कैच तैयार करा कर पकड़ सकती है. पुलिस वाले परिवार के लोगों को सिर्फ भरोसा दिला रहे हैं कि अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे. उन्होंने कहा कि हम पिता की हत्या को दबने नहीं देंगे. अगर यहां की पुलिस से न्याय नहीं मिली, तो वे लोग पुलिस के आला अधिकारी व सत्ता में बैठे लोगों के पास भी जायेंगे. बावजूद इसके परिवार के लोग शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराते रहेंगे. सूरज शर्मा ने बताया कि कुछ लोग छिनतई की बात कर रहे हैं, जो सरासर गलत है. किसी को नहीं सिर्फ मेरे पापा को मारने आया था अपराधी. सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट है कि अपराधी पहले से गली में घात लगा कर पापा का इंतजार कर रहे थे. इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. कुछ लोगों को पापा नहीं सुहाते थे.

एक अपराधी से पूछताछ
जय किशन हत्या मामले में मंगलवार को पुलिस ने सौरभ कुमार नामक अपराधी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एएसपी ने बताया कि घटना के समय उस रोड से क्रास करते देखा गया था. घटना के बाद वह स्टेशन परिसर में देर रात तक घूमता देखा गया था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें