देसरी : थाना क्षेत्र के जफराबाद गांव में बकाया पैसा को लेकर दो गुटों में मारपीट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी. दर्ज प्राथमिकी में एक गुट के नवल कुमार ने आरोप लगाया कि छविला कुमार रोशन के साथ दो अज्ञात उनके दुकान पर आए और अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे सामान को फेंक दिया. मना किए जाने पर मारपीट कर गल्ले में रखे 2 हजार रुपया निकाल कर जान से मारने की धमकी दी. दूसरे गुट के रंगीला देवी ने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जिसमें आरोप लगाया कि नवल सिंह, सुभाष कुमार, विशेश्वर सिंह ने उनके घर में घुसकर गाली गलौज और छेड़खानी की. मारपीट कर कान का वाली छीन लिया और सभी चले गए. आरोप है कि जब उसका पति छविला सिंह एक दुकान पर चाय पिने के लिए गए तो जफराबाद निवाशी नवल कुमार, सुभाष कुमार, विशेश्वर सिंह, अशोक सिंह ने मिलकर घेर लिया और लाठी, डंडा, लोहे के रॉड से मारपीट कर सर फोड़ दिया.