27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाय-गांव के विकास से ही कल्याण

भागलपुर : वर्तमान परिस्थिति में यदि संपूर्ण कल्याण चाहिए तो उसका आधार गांव और गाय का विकास है. जिन चीजों में माता शब्द जुड़ जाये, वह पूजनीय है. गंगा माता, गाय माता व भारत माता हम सभी के लिए पूजनीय है. यह लोगों का हित करती हैं. उक्त बातें गोपाष्टमी पर्व पर मंगलवार को गोशाला […]

भागलपुर : वर्तमान परिस्थिति में यदि संपूर्ण कल्याण चाहिए तो उसका आधार गांव और गाय का विकास है. जिन चीजों में माता शब्द जुड़ जाये, वह पूजनीय है. गंगा माता, गाय माता व भारत माता हम सभी के लिए पूजनीय है. यह लोगों का हित करती हैं. उक्त बातें गोपाष्टमी पर्व पर मंगलवार को गोशाला परिसर में आयोजित गो संवर्धन संगोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे ने कहीं. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी गोबर में एवं मां गंगा माता गोमूत्र में निवास करती हैं. गोरक्षा एवं सेवा से जहां हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है, वहीं इससे मिलनेवाले दूध से घर में स्वाद एवं सेहत की धारा बहती है.

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि गोपाष्टमी मेला हमें गौ माता का सेवा करने का अवसर प्रदान करता है. यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि यहां पर आयोजित मेला कल्पना से भी सुंदर, आकर्षक एवं बेहतरीन लगा है. इस अवसर पर अपने संबोधन में एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि धर्म जीने का जरिया है. हम सब केवल धर्म पर बात करते हैं लेकिन धर्म को आत्मसात बहुत कम करते हैं. अगर हम धर्म को सही ढंग से आत्मसात कर लें तो जिंदगी से लेकर समाज में व्याप्त विषमता, क्लेश को दूर किया जा सकता है.


हमें गाय माता की तरह बेटियों काे भी इज्जत, मान-सम्मान देना होगा. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए नगर निगम भागलपुर की डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि गाेरक्षा के लिए नगर निगम के हरेक वार्ड में कमेटी का गठन होगा. हम सबको गोरक्षा के लिए गंभीरता से सोचना होगा. इस अवसर पर रामगोपाल पोद्दार, कार्यक्रम संयोजक गिरधारी केजरीवाल सह निर्देशक नवीन ढांढनिया, महामंत्री सत्यनारायण पोद्दार आदि का विशेष योगदान रहा. गोपाष्टमी के अवसर पर मंगलवार की सुबह आठ बजे से दस बजे तक गौशाला में गौ-पूजन किया गया. इसके बाद हवन किया गया.
बेहतरीन नृत्य प्रस्तुतियों ने मन मोहा
गोपाष्टमी के अवसर पर गौशाला परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के आरंभ में गनपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा दीपा व प्रेयसी ने ‘कान्हा से कर दे सगाई’ व देश भक्ति गीत ‘दुश्मन त मानत नइखे’ को गाया. श्री रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा प्राची, प्रिया, सिमरन भारती, आदिती राज, रानी ठाकुर ने शानदार समूह नृत्य प्रस्तुत किया. नृत्य का निर्देशन स्कूल की संगीत अध्यापिका अंजू कुमारी ने किया. इसके बाद आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा माधुरी, वैशाली, अंकिता, मुस्कान, अंजली व कुमुद ने ग्रुप डांस प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी. इसके बाद शारदा झुनझुनवाला महिला महाविद्यालय की छात्रा गुड़िया वर्मा व पद्मा मिश्रा ने ‘राधे-राधे’ गीत पर युगल व गुड़िया वर्मा ने एकल डांस कर लोगों काे मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर इन्हीं स्कूली बच्चों के बीच अंत्याक्षरी प्रतियोगिता हुई.
मेला का आयोजन: गोशाला परिसर में गोपाष्टमी पर्व पर मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मेले में बना भगवान शिव का मनोहारी ऋंगार, शिक्षाप्रद कहानियों से जुड़ी झांकी आकर्षक का केंद्र बना हुआ था. इसके अलावा मेले में उमड़े बच्चों ने झूले, कठघोड़वा का आनंद लिया तो यहां पर लगे चाट, गोलगप्पे समेत अन्य लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें