भागलपुर : जेएलएनएमसीएच परिसर के बाहर लगे अतिक्रमण को हटाने के लिए सीओ जगदीशपुर के बार-बार कहने के बाद भी आॅटो व एबुलेंस चालकों ने वाहन नहीं हटाया. इसको लेकर शनिवार को सीओ मायागंज अस्पताल चौक पहुंचे और वहां लगे आॅटो और एबुलेंस को हटाया. एंबुलेंस चालकों का आरोप है कि इस दौरान सीओ के साथ पहुंचे लेागों ने वहां खड़े वाहनों का शीशा भी तोड़ दिया. इसके विरोध में एंबुलेंस चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. धर निजी एबुलेंस…
Advertisement
जेएलएनएमसीएच के बाहर एंबुलेंस के टूटे शीशे को िदखाते िनजी एंबुलेंस चालक.
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच परिसर के बाहर लगे अतिक्रमण को हटाने के लिए सीओ जगदीशपुर के बार-बार कहने के बाद भी आॅटो व एबुलेंस चालकों ने वाहन नहीं हटाया. इसको लेकर शनिवार को सीओ मायागंज अस्पताल चौक पहुंचे और वहां लगे आॅटो और एबुलेंस को हटाया. एंबुलेंस चालकों का आरोप है कि इस दौरान सीओ के […]
चालकों आैर एबुलेंस मालिकों ने सीओ के खिलाफ नारे भी लगाये. चालकों ने आरोप लगाया कि लगभग शाम साढ़े पांच बजे सीओ गाड़ी से अपने लोगों के साथ आये गाड़ी से उतर कर गाड़ियों का शीशा तोड़ डाला. वहीं भाजपा नेता डॉ अजित कुमार सोनू ने चालकों का समर्थन करते हुए कहा कि छह नवंबर को मायागंज अस्पताल चौक पर सुबह 11 बजे सीओ का पुतला दहन किया जायेगा. चालकों ने कहा कि हमलोेग कहां जायें. जबतक हमलोेगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं हो जाती, तबतक हमलोग हड़ताल पर ही रहेंगे. एबुलेेंस चालक और मालिकों में संजय यादव, गोपाल यादव, मिथिलेश कुमार, सोनू पासवान, औरंगजेब, चंदन कुमार, मिथुन कुमार आदि थे.
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल ऑलेज अस्पताल के गेट पर अतिक्रमण हटाने का आदेश मिला हुआ है. इसे लेकर कई बार ऑटो व एबुलेंस हटाने को लेकर चालकों से कहा गया था. इसके बावजूद उन लोगों ने अपने वाहन नहीं हटाये. शनिवार को भी कहने पर ये लोेग डटे रहे. फिर उनके साथ कड़ाई से पेश आते हुए उन्हें वाहन हटाने के लिए कहा गया.
जगदीशपुर : अब हॉस्पिटल परिसर में नहीं घुस सकेंगे प्राइवेट एंबुलेंस : डॉ आरसी मंडल
सरकारी एंबुलेंस चालकों को लगातार प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों द्वारा दी जाने वाली धमकी और हंगामा के बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने हॉस्पिटल परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है. इस बाबत हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि मायागंज हॉस्पिटल परिसर में अब निजी एंबुलेंस को नहीं घुस सकेंगे. मरीजों को लेकर आनेवाले प्राइवेट एंबुलेंस काे मुख्य द्वार पर रोक दिया जायेगा. यहां से मरीज ट्राॅली से हॉस्पिटल में इलाज के लिए जायेगा. इस बाबत मौखिक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. छठ बाद इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जायेगा.
आरोप : मायागंज चौक पर सीओ व उनके लोगों ने एबुलेंस का शीशा तोड़ डाला, किया गाली-गलौज
सीओ के खिलाफ एबुलेंस चालकों ने की नारेबाजी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement