भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के मोहबलीचक के कोयला व्यवसायी फिरोज से रुपये का तकादा करने गये हबीबपुर के कपड़ा व्यवसायी मो इसराफिल उर्फ सिंटू (28) की लोहे के रॉड से पीट कर व चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे की है. घटना की सूचना पर इसराफिल के परिजन और हबीबपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसराफिल को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Advertisement
इधर कपड़ा व्यवसायी की चाकू से गोद कर हत्या
भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के मोहबलीचक के कोयला व्यवसायी फिरोज से रुपये का तकादा करने गये हबीबपुर के कपड़ा व्यवसायी मो इसराफिल उर्फ सिंटू (28) की लोहे के रॉड से पीट कर व चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे की है. घटना की सूचना […]
इधर कपड़ा व्यवसायी…
घटना के बाद उनकी पत्नी और मां बदहवास थी. इसराफिल को तीन बेटी और एक बेटा है. मृतक के छोटे भाई इस्माइल ने बताया कि भाई रुपये के तकादा के लिए कोयला व्यवसायी फिरोज के पास गया था. उसने आरोप लगाया कि वहां उसे फिरोज और उसके परिजनों ने लोहे के मोटे रॉड से पीट कर व चाकू से गोद कर हत्या कर दी. किसी से सूचना मिली कि वहां एक लाश पड़ी है. हम कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि भाई का सिर व शरीर पर चाकू से गोदा गया था. इसराफिल उर्फ सिंटू परबत्ती में कपड़े की दुकान चलाता था. वह फिरोज के पास हमेशा रुपयों का तकादा करने जाया करता था. बेटे की मौत की खबर इसराफिल के पिता जुबैर आलम को नहीं दी गयी है, क्योंकि उन्हें हर्ट की बीमारी है. वहीं हबीबपुर थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
उधार रुपयों का तकादा करने गया था हबीबपुर निवासी मो इसराफिल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement