आत्माराम मेडिकल स्टोर पर जांच करती ड्रग विभाग की टीम.
Advertisement
बिना बिल-बाउचर के बेच रहा था नशीली दवाएं, लगा प्रतिबंध
आत्माराम मेडिकल स्टोर पर जांच करती ड्रग विभाग की टीम. भागलपुर : ड्रग विभाग की टीम ने शनिवार को रेलवे स्टेशन के समीप प्रसिद्ध एमपी द्विवेदी रोड स्थित आत्मा राम मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. इसमें टीम ने पाया कि दुकान पर बिना बिल-वाउचर के करीब 41 प्रकार की नशीली दवा बेची जा रही है. […]
भागलपुर : ड्रग विभाग की टीम ने शनिवार को रेलवे स्टेशन के समीप प्रसिद्ध एमपी द्विवेदी रोड स्थित आत्मा राम मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. इसमें टीम ने पाया कि दुकान पर बिना बिल-वाउचर के करीब 41 प्रकार की नशीली दवा बेची जा रही है. बिल-वाउचर मांगा गया तो दुकानदार दिखा नहीं पाया. इस आधार पर तत्काल प्रभाव से पकड़ी गयी दवाआें की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए 20 दिन के अंदर पकड़ी गयी दवाओं का बिल-वाउचर दिखाने का निर्देश मौजूद ड्रग इंस्पेक्टरों ने दिया.
लाइसेंस एलोपैथिक का, बिक रही थी होमियोपैथिक दवा भी
एमपी द्विवेदी रोड पर बलराम केडिया की आत्मा राम मेडिकल स्टोर की दुकान है. दोपहर बाद करीब एक बजे ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, दयानंद प्रसाद व अनिल कुमार व लिपिक निरंजन कुमार की टीम ने इस दुकान पर छापा मारा. इस दुकान को दवा का लाइसेंस तो एलोपैथिक दवा बेचने के लिए दिया गया है, लेकिन इस दुकान पर अंगरेजी दवा के साथ-साथ करीब 13 प्रकार की होमियोपैथिक दवा भी मिली.
ड्रग इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि इन दवाओं को जब्त कर इसकी रिपोर्ट एलए(लाइसेंस अथारिटी) को भेेज दी गयी है. संभव है कि इस दुकान का लाइसेंस रद्द हो जाये.
ड्रग विभाग की टीम का एमपी द्विवेदी रोड स्थित आत्मा राम मेडिकल स्टोर पर छापा
मिली 36 प्रकार की एक्सपायर दवाएं, सीज
इसी दुकान पर करीब 36 प्रकार की एक्सपायर दवाएं छापे में बरामद की गयी. ड्रग विभाग की टीम ने इन दवाओं को सीज कर दिया है. छापे में बरामद दवाओं की विस्तृत रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement