13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता को जहर देकर मार डाला

दहेज हत्या. रंगरा सहायक थाने के करारी तीनटंगा गांव की घटना रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के झल्लूदास टोला करारी तीनटंगा में गुरुवार की रात संजय मंडल की पत्नी ललिता देवी (30) की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला सामने आया है. नवगछिया : गोपालपुर के तिरासी गांव के मृतका के पिता बनारसी मंडल […]

दहेज हत्या. रंगरा सहायक थाने के करारी तीनटंगा गांव की घटना

रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के झल्लूदास टोला करारी तीनटंगा में गुरुवार की रात संजय मंडल की पत्नी ललिता देवी (30) की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला सामने आया है.
नवगछिया : गोपालपुर के तिरासी गांव के मृतका के पिता बनारसी मंडल ने शुक्रवार को रंगरा सहायक थाना में उसके ससुरालवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मृतका के पति संजय मंडल और देवर राजू मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बताया जाता है कि विवाहिता की मौत के बाद ससुरालवालों ने उसका शव जला दिया. मृतका के पिता बनारसी मंडल के अनुसार उसकी पुत्री की शादी पिछले साल हुई थी. तीन माह तक तो वह ससुराल में ठीकठाक रही. इसके बाद उसके पति व ससुरालवाले उसपर मायके से दहेज लाने के लिए दबाव बनाने लगे. मृतका के पिता ने कहा है
कि मैं दहेज देने में समक्ष नहीं था, इसलिए वे लोग मेरी बेटी को प्रताड़ित करने लगे. अंतत: उन लाेगों ने जहर खिला कर उसकी हत्या कर दी और शव को जला दिया. झल्लूदास टोला के कुछ लोगों ने उन्हें इसकी सूचना दी, जबकि उसकी पुत्री के ससुराल वालों ने सूचना तक नहीं दी.
चर्चा यह भी : कुछ लोगों का कहना है कि महिला ने घरेलू विवाद व प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा कर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद ससुरालवालों ने उसका दाह संस्कार कर दिया.
कहते हैं थानाध्यक्ष
रंगरा थाना के थानाध्यक्ष अनि सुचित कुमार ने कहा कि दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पिता ने पति व ससुरालवालों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
कहा, हत्या के बाद जला दिया शव
शादी के बाद से ही दहेज के लिए कर रहे थे प्रताड़ित
आरोपित पति व देवर गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें