सारे अटलकों पर नगर आयुक्त ने लगाया विराम
Advertisement
स्मार्ट सिटी में नहीं बढ़ेगा हाेल्डिंग टैक्स
सारे अटलकों पर नगर आयुक्त ने लगाया विराम भागलपुर : भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. ऐसे में शहरवासियों को इस बात की आशंका थी कि स्मार्ट सिटी बनने के साथ ही शहर में होल्डिंग टैक्स बढ़ जायेगा. लेकिन निगम के अधिकारियों की मानें तो स्मार्ट सिटी में हाेल्डिंग […]
भागलपुर : भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. ऐसे में शहरवासियों को इस बात की आशंका थी कि स्मार्ट सिटी बनने के साथ ही शहर में होल्डिंग टैक्स बढ़ जायेगा. लेकिन निगम के अधिकारियों की मानें तो स्मार्ट सिटी में हाेल्डिंग टैक्स नहीं बढ़ाया जायेगा. नगर आयुक्त अवनीश कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी में शहरवासियोें पर होल्डिंग टैक्स का बोझ नहीं बढ़ाया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि टैक्स बढ़ाने का फैसला सरकार का होता है
और सरकार से इस संबंध में अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है. स्मार्ट सिटी में शहरवासियोें को स्मार्ट बनाने के साथ शहर में वो सभी विकास के कार्य किये जायेंगे, जो अभी शहर में नहीं हैं. शहर की मूलभूत समस्याआें पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. विकास के साथ शहर के बाहर सरकार के खाली जमीन को भी विकसित किया जायेगा
और वहां रोजगार के द्वार खोले जायेंगे. वहीं स्मार्ट सिटी को लेकर शुक्रवार को एसपीवी के चेयरमैन सह प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता मेें बैठक होगी, जिममें कई बड़े फैसले होने की संभावना है.
शहर में अभी 78 हजार होल्डिंग टैक्स उपभोक्ता : अभी शहर में कुल 78 हजार होल्डिंग टैक्स उपभोक्ता हैं, जो निगम को टैक्स देते हैं. इन टैक्स धारकों की सूची निगम ने बहुत साल पहले तैयार की थी. अब निगम आने वाले दिनोें में हर वार्ड में घरों का सर्वे करायेगा कि हर वार्ड के मोहल्ले में कितने नये मकान बने हैं, और कितने लोग टैक्स दे रहे हैं. इस बार निगम ऐसे घरों को चिह्नित कर उसे भी टैक्स के दायरे में लायेगा. निगम अभी अपने पुराने सर्वे के अधार पर ही टैक्स ले रहा है. इसके अलाव निगम जिस एक मंजिल मकान का टैक्स ले रहा है और वह मकान दो-मंजिल बन गया है उससे भी नयी संरचना के अनुसार टैक्स लिया जायेगा.
स्मार्ट सिटी में होल्डिंग टैक्स नहीं बढ़ाया जायेगा, ना ही ऐसी कोई जानकारी ही है. स्मार्ट सिटी में सिर्फ शहर का विकास होगा और शहर की मूलभूत सुविधा बढ़ायी जायेगी.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement