28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकनीकी रूप से पूर्णिया व भागलपुर केंद्रीय कारा पिछड़े

गंभीर मामला राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में खुलासा प्रभात खास सात में से पांच केंद्रीय कारा में वीडियो कांफ्रेंस की सुविधा केंद्रीय कारा में सुरक्षा की व्यवस्था होमगार्ड के भरोसे भागलपुर : राज्य के सात अलग-अलग जगहों के केंद्रीय कारा में पांच जगहों पर खूंखार बंदियों के लिए वीडियो कांफ्रेंस से हाजिरी देने […]

गंभीर मामला राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में खुलासा

प्रभात खास
सात में से पांच केंद्रीय कारा में वीडियो कांफ्रेंस की सुविधा
केंद्रीय कारा में सुरक्षा की व्यवस्था होमगार्ड के भरोसे
भागलपुर : राज्य के सात अलग-अलग जगहों के केंद्रीय कारा में पांच जगहों पर खूंखार बंदियों के लिए वीडियो कांफ्रेंस से हाजिरी देने की व्यवस्था हो गयी, मगर भागलपुर और पूर्णिया केे केंद्रीय कारा में अभी भी पुराने तरीके से ही पेशी चल रही है. तकनीकी तौर पर भागलपुर और पूर्णिया केंद्रीय कारा के पीछे होने का खुलासा राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो की हाल की रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट में उक्त दोनों कारा में वीडियो कांफ्रेंस से बंदियों को रिमांड, ट्रायल या अन्य न्यायिक जरूरतें नहीं शुरू होने का उल्लेख है.
एनसीआरबी ने केंद्रीय कारा की सुविधाओं पर जारी रिपोर्ट में बताया कि केंद्रीय कारा में वीडियो कांफ्रेंस से बंदियों की हाजिरी की सुविधा दी गयी है. इसमें तीन तरह की हाजिरी रिमांड लेने के लिए, ट्रायल लेने के लिए और अन्य जरूरत को लेकर बंदियों की न्यायिक पदाधिकारी के सामने हाजिरी होती है. कई बार पुलिस द्वारा सुरक्षा के सवाल पर कारा से ही सीधे न्यायिक कार्रवाई की अनुशंसा की जाती है. इसके तहत वीडियो कांफ्रेंस से बंदियों की न्यायिक प्रक्रिया को करवाया जाता है.
बिहार के केंद्रीय कारा में वीडियो कांफ्रेंस की सुविधा
नाम रिमांड के लिए ट्रायल के लिए अन्य के लिए
बेऊर हां नहीं हां
गया हां हां नहीं
मुजफ्फरपुर हां हां हां
भागलपुर नहीं नहीं नहीं
मोतिहारी हां हां हां
पूर्णिया नहीं नहीं नहीं
बक्सर हां नहीं नहीं
स्रोत : एनसीआरबी- 2015 की रिपोर्ट
होमगार्ड के भरोसे कारा की सुरक्षा
मध्य प्रदेश में जेल ब्रेक कांड से कारा की सुरक्षा व्यवस्था तकनीकी और अन्य तरीके से सुदृढ़ करने पर ध्यान दिया जा रहा है. मगर भागलपुर में कारा की सुरक्षा होमगार्ड के भरोसे है. यहां पर पुलिस कर्मी की संख्या सीमित, होमगार्ड की संख्या अधिक है. केंद्रीय कारा में कक्षपालों का स्वीकृत पद 204 हैं, इनमें कक्षपाल,
उच्च कक्षपाल और मुख्य उच्च कक्षपाल शामिल है. लेकिन वर्तमान में 131 कक्षपाल हैं, इसमें 68 कक्षपाल,35 पूर्व सैनिक व 39 होमगार्ड के जवान हैं. शहीद जुब्बा साहनी केन्द्रीय कारा (सेन्ट्रल जेल) में मुजफ्फरपुर जेल से नक्सली रेणु भारती और गया जेल से जग्गन उर्फ जग्गु यादव शिफ्ट हैं. इसमें जग्गन के खिलाफ सात और रेणु पर पांच मामले लंबित हैं. साथ ही केंद्रीय कारा के विभिन्न सेल में 13 बंदी फांसी के हैं. बाढ‍़ के दौरान नवगछिया से करीब 200 से अधिक बंदियों को भी केंद्रीय कारा में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें