छठ पर्व . वाहनों के अत्यधिक आवाजाही से लगा रहा घंटों जाम
Advertisement
डेढ़ लाख लोगों ने किया गंगा स्नान
छठ पर्व . वाहनों के अत्यधिक आवाजाही से लगा रहा घंटों जाम सुलतानगंज : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर गंगा स्नान करने वाले की भीड़ अजगैवी नगरी में बुधवार को काफी देखी गयी. महापर्व छठ का शुभारंभ शुक्रवार से हो रहा है. इसके पूर्व गंगा स्नान कर लोग अपने घर को जा रहे […]
सुलतानगंज : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर गंगा स्नान करने वाले की भीड़ अजगैवी नगरी में बुधवार को काफी देखी गयी. महापर्व छठ का शुभारंभ शुक्रवार से हो रहा है. इसके पूर्व गंगा स्नान कर लोग अपने घर को जा रहे हैं. लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान व गंगा जल लेकर अपने घर को प्रस्थान किये.
भागलपुर,बांका व मुंगेर जिले के ग्रामीण इलाकों से महिलाओं की भीड़ आज सर्वाधिक थी. वाहन के अत्यधिक दबाव से नगर में बराबर जाम की स्थिति से लोग परेशान थे. रेलवे स्टेशन सहित बस पड़ाव में भी स्नान कर वापस जाने वाली महिलाओं की पूरी भीड़ देखी गयी. ट्रेन में भी गंगा स्नान कर वापस जाने वाली महिलाओं व पुरुषों की भीड़ से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पर्व को लेकर गंगा घाट पर नगर परिषद द्वारा बांस बैरिकेडिंग,
सुरक्षा नौका लगा दिया गया है. सुरक्षा का इंतजाम से कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई. जिसके लिए नगर परिषद द्वारा पर्व के पूर्व की गयी व्यवस्था पर लोग साधुवाद दे रहे थे. गुरुवार को भी स्नान के लिए महिलाओं की भीड़ होगी. वाहनों की लंबी कतार से शहर में हर तरफ लोगों को पैदल चलने में परेशानी हो रही थी. छठ पर्व को लेकर सामान की खरीदारी भी जम कर हुई. सूप 140 रुपया जोड़ा की खरीदारी लोगो ने की, जबकि नारियल 40 से 50 रुपये जोड़ा बिका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement