नारायणपुर : प्रखंड के विभिन्न पंचायत के छठ घाटों का बुधवार को नवगछिया एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने निरीक्षण कर नारायणपुर बीडीओ सतेंद्र सिंह व भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदिन राम को कई निर्देश दिये. एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि छठ घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए लाइटिंग, पानी के किनारे बैरिकेडिंग, माइकिंग, गोताखोर की व्यवस्था,
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामव श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए प्रशासनिक दंडाधिकारी पुलिस बल व आंगनबाड़ी के सेविका व सहायिका को तैनात किया जायेगा. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, बीडीओ सतेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष सुदिन राम सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.