27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरैया में साइकिल मिस्त्री की हत्या

विलाप करते परिजन. नवगछिया : परवत्ता थाना क्षेत्र के गरैया के साइकिल दुकानदार संजय साह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद शव को एक बिछावन व बोरे में लपेट कर जमुनिया बहियार में जमुनिया गांव से विक्रमशिला सेतु पथ जाने वाली पीसीसी सड़क के किनारे फेंक दिया है. सुबह […]

विलाप करते परिजन.

नवगछिया : परवत्ता थाना क्षेत्र के गरैया के साइकिल दुकानदार संजय साह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद शव को एक बिछावन व बोरे में लपेट कर जमुनिया बहियार में जमुनिया गांव से विक्रमशिला सेतु पथ जाने वाली पीसीसी सड़क के किनारे फेंक दिया है. सुबह जब स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शव देखा, तो इसकी सूचना परवत्ता पुलिस और परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान की. संजय को दो गोलियां
मारी गयी.
गरैया में साइकिल…
एक कनपट्टी व दूसरी छाती के पास लगी.
संजय को बुरी तरह से पीटा था : शव देखने से प्रतीत होता है कि हत्या से पहले अपराधियों ने संजय की बुरी तरह से पिटाई की है. सूचना मिलते ही स्थल पर पहुंचे परवत्ता के थानाध्यक्ष एके आजद ने आवश्यक छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. संजय के पुत्र क्रांति कुमार के बयान पर गोनरचक के दो लोगों व जगतपुर के एक व्यक्ति को नामजद व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. परवत्ता थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस स्तर से छापेमारी की जा रही है.
काली मेला देखने ले गया था : परिजनों ने बताया कि संजय साह गारैया गांव में ही पीसीसी सड़क पर अपनी साइकिल मरम्मत की दुकान करीब 20 वर्षों से चला रहे थे. सोमवार की शाम गोनरचक गांव के अखिलेश कुमार के बहनोई सबौर के बाबुपुर निवासी व इन दिनों गोनरचक गांव में रह रहे एमपी यादव ने संजय को दुकान से काली मेला देखने के लिए अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गये. संजय की एमपी यादव से पुरानी दोस्ती थी. जब संजय देर रात तक घर नहीं आया, तो परिजनों से सोचा कि गांव के बगल में ही बासा पर वह सो गये होंगे. परिजनों ने बताया कि संजय अक्सर बासा पर ही सो जाता था.
सुबह उन लोगों को सूचना मिली कि संजय के बासा से दो किलोमीटर दूर उसकी लाश पड़ी है. परिजनों ने बताया कि गोनरचक का अखिलेश कुमार, उसका बहनोई एमपी यादव और गांव के ही ऑटो चालक गोविंद साह व अन्य अज्ञात लोगों ने मिल कर संजय साह की हत्या कर दी है. हालांकि हत्या के कारणों के बारे में परिजन भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं. इधर पुलिस स्तर से जानकारी मिली है कि संजय संदिग्ध प्रवृति का व्यक्ति था. आशंका है कि संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण ही उसके दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर दी है.
शव को जमुनिया बहियार में फेंका
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं, बिछावन में लपेट कर बोरे में भर फेंका शव
पुत्र के बयान पर तीन नामजद व अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी
हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मृतक के परिजन के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मुकुल कुमार रंजन, एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें