भागलपुर : सबौर के बड़ी सरधो निवासी किसान सूरज कुमार सिंह उर्फ चंदू की दिवाली की शाम गला रेत कर हत्या कर दी गयी. चंदू अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से अपने ससुराल बांका स्थित नवादा अलीपुर जा रहा था.
Advertisement
सबौर में किसान की गला रेत कर हत्या
भागलपुर : सबौर के बड़ी सरधो निवासी किसान सूरज कुमार सिंह उर्फ चंदू की दिवाली की शाम गला रेत कर हत्या कर दी गयी. चंदू अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से अपने ससुराल बांका स्थित नवादा अलीपुर जा रहा था. रविवार की शाम लगभग सात बजे चंदू घर से निकला व पंद्रह मिनट के अंदर […]
रविवार की शाम लगभग सात बजे चंदू घर से निकला व पंद्रह मिनट के अंदर ही घर से लगभग एक किमी की दूरी पर चार अपराधियों ने चंदू को स्कूटी रोकने को कहा और नजदीक आकर उन्होंने घटना को अंजाम दे डाला. चंदू की मौके पर ही मौत हो गयी. चंदू की पत्नी नीतू के बयान पर सबौर थाना में
सबौर में किसान…
चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चंदू खुद का ट्रैक्टर चलाता था. खुद की खेती के अलावा वह दूसरों के खेत जोतने का काम भी करता था.
पत्नी ने नहीं की बचाने की कोशिश
चंदू की पत्नी नीतू ने पुलिस को बताया कि वे दोनों जा रहे थे तो किसी ने चंदू को रुकने के लिए आवाज लगायी. चंदू ने स्कूटी रोका तो चार लोग पास आ गये. उनमें से एक लंगड़ा कर चल रहा था. उसके बाद उन लाेगों ने चंदू को पकड़ लिया. उनमें से एक ने चंदू के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हत्या उसकी पत्नी नीतू के सामने की जा रही थी. नीतू ने बताया कि उसे एक व्यक्ति ने पकड़ लिया. उसके बाद उसे उस व्यक्ति ने वहां से भाग जाने को कहा.
उसकी बात मान कर नीतू वहां से भाग कर गांव आयी और परिजनों व ग्रामीणों को सारी जानकारी दी. ग्रामीण जब तक वहां पहुंचे चंदू की मौत हो चुकी थी. पति की हत्या होते देख नीतू ने उसे बचाने की कोई कोशिश नहीं की. अगर वह बचाने की कोशिश करती तो उसके शरीर पर जख्म हाेता पर ऐसा नहीं है.
सबौर के बड़ी सरधो का रहनेवाला था सूरज कुमार सिंह उर्फ चंदू
तिलकामांझी के हटिया रोड में रहते थे किराये के मकान में
दिवाली की शाम पत्नी के साथ स्कूटी से जा रहा था बांका के नवादा अलीपुर स्थित ससुराल
घर से लगभग आधा किमी की दूरी पर अपराधियों ने स्कूटी रोक चंदू का गला रेत डाला
नीतू के बयान पर सबौर थाना में चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement