13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 जगहों पर जाल ने रोकी बोट

तैयारी. जिलाधिकारी ने नाथनगर से सबौर तक किया छठ घाटों का निरीक्षण भागलपुर : काली प्रतिमा विसर्जन और छठ को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी ने गंगा के घाटों का निरीक्षण किया. उनके साथ वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह और सदर एसडीओ कुमार अनुज भी थे. मुसहरी घाट से एसडीआरएफ के […]

तैयारी. जिलाधिकारी ने नाथनगर से सबौर तक किया छठ घाटों का निरीक्षण

भागलपुर : काली प्रतिमा विसर्जन और छठ को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी ने गंगा के घाटों का निरीक्षण किया. उनके साथ वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह और सदर एसडीओ कुमार अनुज भी थे. मुसहरी घाट से एसडीआरएफ के मोटर बोट से निकले उक्त सभी पदाधिकारियों ने नाथनगर से सबौर तक कई घाटों का निरीक्षण किया.
इस दौरान गंगा में जगह-जगह लगे मछली पकड़नेवाले जाल के कारण मोटर बोट काे रोकना पड़ा. तकरीबन 13 जगहों पर जाल समेट कर बोट पर रखा गया और फिर बोट आगे बढ़ सका. एसडीआरएफ के कंपनी कमांडर गणेशजी ओझा ने बताया कि गंगा में करंट जाल लगाना मना है. उन्होंने मछवारों से अपील की कि गंगा में करंट जाल न लगाएं. इससे छठ के दौरान व्रतियों व श्रद्धालुओं को बड़ी परेशानी हो जायेगी.
खतरे से खाली नहीं पुल घाट का पश्चिमी भाग
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पुल घाट का पश्चिमी भाग खतरे से खाली नहीं है. यहां पानी काफी गहरा है. गहरे पानी में अगर कोई चले जाएं, तो अप्रिय घटना हो सकती है. यहां आम लोगों को सावधानी बरतनी होगी. इस जगह बैरिकेडिंग की आवश्यकता महसूस की गयी. जिस समय जिलाधिकारी मुसहरी घाट पहुंचे, घाट गंदगी से पटा था. जिलाधिकारी ने तत्काल सफाई सुनिश्चित करने को कहा.
नाव परिचालन पर रहेगा प्रतिबंध
छठ के दिन नावों पर प्रतिबंध लगा रहेगा. छठ के दौरान ऐसा होता रहा है कि लोग नाव से छाड़न पर चले जाते हैं और वहीं स्नान करते हैं. इससे पानी में डूबने का खतरा बना रहता है. गोताखोरों और एसडीआरएफ के जवानों पर भी इस दौरान काफी तनाव रहता है. ऐसे में आम लोगों से अपील की गयी कि वे नाव से छाड़न पर न जायें.
एसएसपी, नगर आयुक्त व एसडीओ भी निरीक्षण में थे शामिल
पांच घाटों पर होगी बैरिकेडिंग, लगाये जायेंगे खतरे के निशान : छठ घाटों पर समुचित व्यवस्था करने के लिए नगर निगम ने पहल शुरू कर दी है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर निगम क्षेत्र में पड़नेवाले घाटों की समुचित सफाई के लिए कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया. पांच घाटों पर बैरिकेडिंग की जायेगी और खतरे के निशान (लाल कपड़ा) भी लगाये जायेंगे. सफाई के लिए अग्रिम दी गयी राशि का विपत्र भी समर्पित करने का निर्देश दिया गया. ऐसा नहीं करने पर वेतन कटौती की जायेगी. प्रत्येक घाट पर चूना, ब्लिचिंग का छिड़काव किया जाना है. चूना व ब्लिचिंग पाउडर तातारपुर गोदाम से मुहैया कराया जायेगा. छठ घाटों की सफाई में पूरी मुस्तैदी दिखनी चाहिए. सफाई में शिथिलता बरते जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
गली-नाली की भी हो सफाई : नगर आयुक्त ने बताया कि महापर्व छठ का पूजन कार्य सभी घरों व गलियों में होता है. लिहाजा सभी रास्ते, गलियां व नालियों की सफाई के साथ-साथ कचरा उठाव आवश्यक है. इसके लिए पंच फाउंडेशन व शिवम जनस्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास केंद्र के प्रबंधक, स्वास्थ्य निरीक्षक मो हसन खां, सहायक गौतम मल्लिक, जोनल प्रभारी पूर्णेंदु झा, स्वच्छता निरीक्षक मनोज चौधरी को निर्देश दिया गया है कि ब्लिचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव गलियों में अवश्य करें.
गंगा घाटों का िनरीक्षण करते डीएम, नगर आयुक्त, एसएसपी व एसडीओ.
खराब वेपर दुरुस्त कराएं
रोशनी शाखा के प्रभारी गोपेंद्र घोष को निर्देश दिया गया है कि विभिन्न घाटों के संपर्क पथ पर लगे नगर निगम के बल्ब, सीएफएल, वेपर आदि खराब हों, तो उसकी मरम्मत करा लें.
पांच तक सफाई का निर्देश
सभी जोनल प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि पांच नवंबर तक निश्चित रूप से सफाई कार्य पूरा हो जाना चाहिए. घाटों पर महिलाओं को वस्त्र बदलने का स्नानघर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. हर दिन किये गये कार्यों की रिपोर्ट शाम पांच बजे पर्यवेक्षक व स्वच्छता निरीक्षक नगर आयुक्त को सौंपेंगे.
पांच घाटों पर
होगी बैरिकेडिंग
1. चंपानाला घाट
2. बूढ़ानाथ घाट
3. मुसहरी घाट
4. बरारी लंच घाट
5. सीढ़ी घाट
47 घाटों पर सफाई के लिए कर्मचारी प्रतिनियुक्त
मसकन बरारी, उमेश दास घाट, महाशय ड्योढ़ी बंगाली घाट, हाड़ी टोला घाट, मकदूम शाह दरगाह घाट, चंपानाला घाट, नरगा घाट, टिल्हा कोठी घाट, साहेबगंज घाट, मोहनपुर घाट, कुम्हारटोली घाट, किला घाट, दुधिया मंदिर घाट, कसवा गोला घाट, सखीचंद घाट, बमकाली घाट, बूढ़ानाथ घाट, दिगंबर सरकार घाट, कांग्रेस भवन के उत्तरी घाट, दीपनगर घाट, आदमपुर घाट, माणिक सरकार घाट, फारिसलेन घाट, कोयला घाट, सीढ़ी घाट (एसएम कॉलेज),
झौवाकोठी घाट, खिरनी घाट, खिरनी घाट पश्चिमी, मकबरा घाट, मंठ घाट, मुसहरी घाट, मुसहरी घाट पश्चिम, मायागंज घाट, वाटर वर्क्स घाट, गंगाब्रिज घाट, सीढ़ी घाट (बरारी), कबाड़ी टोला घाट, बौना राय घाट, गोढ़ी घाट, अमृत लाल लेन घाट, हनुमान घाट, लंच घाट, पिप्ली धाम घाट, महादेव तालाब, नुनू बाबू तालाब, बुढ़िया घाट (शैल बाबू बाग), सिकंदरपुर पानी टंकी घाट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें