भागलपुर : सोमवार की सुबह भागलपुर के सिल्क फैक्ट्री में लगी भीषण आग से लाखों के नुकसान की खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक सुबह लगी इस आग में गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. इस अगलगी में लाखों रुपये के कपड़े और सिल्क जलकर खाक हो गया है. आग इतनी भीषण थी कि बाद में दमकल को बुलाकर उसे काफी मशक्कत के बाद बुझाया गया. घटना जिले के आदमपुर थाना के खरमनचक इलाके में हुई है. बताया जा रहा है कि आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन किसी चिनगारी से ही आग लगने की संभावना जतायी जा रही है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक तीस से चालीस लाख रुपये की सामग्री के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि आतिशबाजी से निकली चिनगारी से आग लगी है. हालांकि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.