12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माह के अंत तक कूपन नहीं बांटने वाले एमओ पर गिरेगी गाज

भागलपुर : जिले में 31 अक्तूबर से पहले कूपन वितरण का काम पूरा नहीं होने पर प्रखंड के आपूर्ति निरीक्षक (एमओ) के खिलाफ कार्रवाई होगी. 15 सितंबर तक कूपन वितरण ही होना था, जो बाढ़ के कारण बढ़ाया गया. नवंबर में राशन दुकान से अक्तूबर का राशन बगैर कूपन के नहीं मिलेगा. कूपन वितरण का […]

भागलपुर : जिले में 31 अक्तूबर से पहले कूपन वितरण का काम पूरा नहीं होने पर प्रखंड के आपूर्ति निरीक्षक (एमओ) के खिलाफ कार्रवाई होगी. 15 सितंबर तक कूपन वितरण ही होना था, जो बाढ़ के कारण बढ़ाया गया. नवंबर में राशन दुकान से अक्तूबर का राशन बगैर कूपन के नहीं मिलेगा. कूपन वितरण का काम सबसे सुस्त नवगछिया क्षेत्र में चल रहा है, जबकि भागलपुर सदर

और कहलगांव में वितरण की प्रगति रिपोर्ट ठीक है. कूपन वितरण को लेकर हुए समीक्षा के बारे में जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार दर्द ने बताया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अक्तूबर तक कूपन वितरण के बाद जितना कूपन बच जायेगा, उन्हें अनुमंडल कार्यालय में रखना है.

अक्तूबर का राशन पाने के लिए जमा करें राशि : डीएसओ ने कहा कि अक्तूबर का राशन लेने के लिए डीलर को चालान राशि जमा करना होगा. जिन राशन डीलर ने ऐसा नहीं किया, उनके एमओ को यह चालान जमा कराने का काम कराना होगा. . नवंबर तक का राशन वितरण होने के बाद अगर अनाज बचता है तो जून तक अनाज वितरित होगा. ऐसा नहीं होने पर उनकी राशि समायोजित कर दी जायेगी.

जिले में अक्तूबर का राशन उठाव की फीसदी 17 फीसदी है. इसमें पांच प्रखंड गोपालपुर, इस्माइलपुर, नारायणपुर, नाथनगर व नवगछिया में उठाव नहीं हुआ है. वहां पर जल्द उठाव करने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें