भागलपुर : अगले महीने 26 व 27 नवंबर को राष्ट्रपति बिहार व झारखंड के दौरे पर आयेंगे. एयरफोर्स के एमआइ हेलीकॉप्टर से राष्ट्रपति 25 नवंबर की शाम पांच बजे रांची एयरपोर्ट पर उतरेंगे.
Advertisement
एयर फोर्स के एमआइ हेलीकॉप्टर से आयेंगे राष्ट्रपति
भागलपुर : अगले महीने 26 व 27 नवंबर को राष्ट्रपति बिहार व झारखंड के दौरे पर आयेंगे. एयरफोर्स के एमआइ हेलीकॉप्टर से राष्ट्रपति 25 नवंबर की शाम पांच बजे रांची एयरपोर्ट पर उतरेंगे. राष्ट्रपति का दौरा 25, 26 व 27 अक्तूबर को : देवघर. 25, 26 व 27 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का […]
राष्ट्रपति का दौरा 25, 26 व 27 अक्तूबर को : देवघर. 25, 26 व 27 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का झारखंड व बिहार दौरे का कार्यक्रम निर्धारित हो गया है. राष्ट्रपति के निजी सचिव रजनीश द्वारा राष्ट्रपति भवन, नयी दिल्ली से राष्ट्रपति के झारखंड-बिहार दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम की सूचना जारी कर दी गयी है. जारी पत्र के अनुसार 25 नवंबर की शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति रांची एयरपोर्ट आयेंगे व रात्रि विश्राम रांची स्थित राजभवन में करेंगे.
26 नवंबर को राष्ट्रपति सुबह 10:30 बजे रांची एयरपोर्ट से देवघर के लिए रवाना होंगे. सुबह 11:40 में देवघर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति श्री मुखर्जी बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद देवघर-बासुकिनाथ के बीच नवनिर्मित 52 किलोमीटर सोलर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. 26 नवंबर को दोपहर 3:10 बजे ही राष्ट्रपति बिहार के भागलपुर जिला स्थित कहलगांव के लिए रवाना हो जायेंगे व रात्रि में कहलगांव स्थित एनटीपीसी के गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे.
27 नवंबर की सुबह कहलगांव में विक्रमशिला विश्वविद्यालय का विजीट करेंगे व दोपहर में बांका जिले के बौंसी स्थित गुरु श्यामा चरण लहिरीपीठ गुरुधाम जायेंगे. बौंसी से ही दोपहर 1:20 में राष्ट्रपति पटना के लिए रवाना हो जायेंगे व पटना से दिल्ली वापस दिल्ली लौट जायेंगे.
यह है भागलपुर व बांका का टाइम लाइन
26 नवंबर. शाम 3.55 बजे: कहलगांव हेलीपैड पर आगमन.
शाम 4.20 बजे: एनटीपीसी गेस्ट हाउस(मानसरोवर).
यहां पर राष्ट्रपति का रात्रि विश्राम होगा.
27 नवंबर. सुबह 10.15 बजे: विक्रमशिला विश्वविद्यालय.
सुबह 11.15 बजे: विक्रमशिला विश्वविद्यालय से प्रस्थान.
सुबह 11.40 बजे: कहलगांव के हेलीपैड से प्रस्थान.
दोपहर 12.10 बजे : बौंसी के गुरुधाम हेलीपैड पर आगमन.
दोपहर 12.30 बजे: गुरुधाम के गुरु श्यामा चरण लहरी पीठ में आगमन.
दोपहर 1 बजे: गुरुधाम के गुरु श्यामा चरण लहरी पीठ से प्रस्थान.
दोपहर 1.20 बजे: बौंसी के गुरुधाम हेलीपैड से प्रस्थान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement