नाथनगर : प्रखंड परिसर के ट्राइसम भवन में बुधवार को पंचायत समिति की पहली बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख व बीडीओ ने की. इस दौरान जन प्रतिनिधियों ने मनरेगा योजना में गड़बड़ी व पदाधिकारियों की लापरवाही पर निशाना साधा. विशनरामपुर पंचायत के मुखिया ने कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्य पर सवाल दागा.
मुखिया ने कहा कि उनके पंचायत में पीआरएस का 15 से 20 दिन में तबादला कर दिया जाता है. हमें इसकी कोई जानकारी नहीं दी जाती. इस पर पीओ ने आगे से जानकारी देने की बात कही. शंकरपुर पंचायत के मुखिया ने पीओ से शंकरपुर के पीआरएस के बारे में पूछा, तो पीओ बनीला को पीआरएस का नाम तक नहीं पता. मुखिया ने कहा कि पीआरएस कभी भी पंचायत के कार्य से मतलब नहीं रखता. बाढ़ राहत नहीं मिलने, राशन केरोसिन में अनियमितता शिक्षा,
स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी आदि में गड़बड़ी पर जन प्रतिनिधियों ने मुद्दा उठाया. इन समस्या को जानने के बाद प्रमुख संगीता कुमारी व उपप्रमुख दिनेश प्रसाद मंडल ने बीडीओ सहित अन्य विभाग के कर्मचारी को जम कर फटकार लगायी. कार्य में जल्द-जल्द से सुधार लाने का निर्देश दिया. बैठक में नाथनगर सीओ सुशील कुमार अनुपस्थित थे. उनके खिलाफ निंदन प्रस्ताव देने की बात कही गयी. बैठक में बीडीओ उपेंद्र दास, एमओ रजनीश झा, स्वास्थ्य प्रभारी अंजना कुमारी, प्रबंधक विनय उपाध्याय, बीइओ रजनी रंजन, मुखिया किशोर कुमार, पिंकी देवी, पंसस ओमप्रकाश यादव, जयप्रकाश मंडल, गुड्डू यादव, प्रशांत सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.