कहलगांव : कहलगांव के बीडीओ रज्जन लाल निगम ने शहर के लगभग डेढ़ दर्जन डीजे संचालकों के साथ मंगलवार को अपने कार्यालय में बैठक की. उन्होंने डीजे संचालकों से कहा कि दीपावाली, काली पूजा व छठ के दौरान सुबह छह बजे से रात के दस बजे तक ही डीजे बजेंगे, वह भी मीठे स्वर में. किसी भी हालत में फिल्मी व अश्लील गाने नहीं बजेंगे.
पूजा समिति या विसर्जन में शामिल लोग अगर डीजे संचालक या ऑपरेटर को तेज आवाज में बजाने का दबाव डाले, तो वे तुरंत फोन से शिकायत करें. ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने सभी डीजे संचालकों को अपना फोन नंबर दिया. बैठक में पुतुल राम, संतोष कुमार, विजय राम, प्रकाश साव, अमित गुप्ता, हरिश्चंद्र मंडल, उमेश साह व अन्य डीजे संचालक थे.