भवानीपुर : थाना क्षेत्र की श्रीपुर मिलिक पंचायत के मोतीचक गांव में सगे भाई ने पीट-पीट कर बड़े भाई को मार डाला. घटना मंगलवार की सुबह की बतायी जाती है. मृतक के पुत्र मिथुन मंडल ने बताया कि उनके पिताजी सीताराम मंडल (55) सुबह लगभग 07 बजे शौच के लिए खेत की ओर गये थे. शौच करने के बाद वह अपने खेत में टहल रहे थे कि उनके सगे भाई प्रदीप मंडल व पड़ोसी दीपक मंडल खेत पर आये और कुछ बातचीत करने के बाद लाठी-डंडे से पीटने लगे. हो-हल्ला होने के बाद जब वह खेत पर पहुंचा तो देखा दोनों व्यक्ति उनके पिता के साथ मारपीट कर रहे थे. ग्रामीणों को आते देख दोनों फरार हो गये.
Advertisement
भूमि विवाद में भाई की पीट कर हत्या
भवानीपुर : थाना क्षेत्र की श्रीपुर मिलिक पंचायत के मोतीचक गांव में सगे भाई ने पीट-पीट कर बड़े भाई को मार डाला. घटना मंगलवार की सुबह की बतायी जाती है. मृतक के पुत्र मिथुन मंडल ने बताया कि उनके पिताजी सीताराम मंडल (55) सुबह लगभग 07 बजे शौच के लिए खेत की ओर गये थे. […]
घर खाली करने को कहते हैं : पिता और चाचा में कई वर्षों से बासडीह जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. जिसमें वह रह रहा है, उस जमीन को उसके चाचा द्वारा जबरदस्ती खाली करने को कहा जाता है. खाली नहीं करने पर बार-बार मारपीट किया जाता है. गंभीर रूप से जख्मी सीताराम मंडल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना श्रीपुर मिलिक पंचायत के मुखिया पति अखिलेश कुमार को दी गयी. श्री कुमार ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर को दी. घटना की सूचना पाकर सअनि अनिल कुमार दल बल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के पुत्र के बयान पर मामला दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement