भागलपुर : दीपावली आते ही शहर के विभिन्न गली मुहल्लों में जुआ का खेल शुरू हो गया है. मोमबत्ती के रोशनी में देर रात तक जुआ का फड़ चल रहा है. लाखों की बोली फड़ में लग रही है. बबरगंज, तातारपुर,जीरो माइल, बरारी आदि इलाके में दिन-रात हर दिन लाखों का खेल हो रहा है. बरारी के पुल घाट, गोढ़ी टोला, श्मशान घाट,
लंच घाट, पिप्पली धाम घाट, बरारी सीढ़ी घाट आदि जगहों पर शाम ढलते ही जुआ का खेल शुरू हो गया है. इन जगहों पर हर दीपावली को लाखों रुपये का खेल होता है, लेकिन पुलिस की निगाह इस पर जा नहीं रही है. इसको लेकर शनिवार को पुलिस ने बबरगंज इलाके में छापेमारी भी की थी. हालांकि पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा.