भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर बरारी रेलवे कॉलोनी के सामने रविवार की शाम दो बोलेरो की टक्कर में आधा दर्जन कांवरिया जख्मी हो गये. देवघर में पूजा-अर्चना कर बोलेरो से लौट रहे कटिहार निवासी राजेश कुमार व उनके परिजनों को नवगछिया से आ रही बुलेरो ने सीधी टक्कर मार दी. इसमें कटिहार जा रही बोलेरो पर सवार सभी कांवरिया जख्मी हो गये.
किसी के पैर में चोट लगी तो किसी का सिर फट गया. घटना के बाद पुल के चेक पोस्ट के सामने तैनात पुलिस के दो जवानों ने पहले बरारी थाना को सूचना दी और तेजी से घटनास्थल पर पहुंचे. बरारी पुलिस भी मौके पर पहुंची. उसके बाद पुलिस ने घायल कांवरियों को जवाहार लाल नेहरू मेडिकल अस्पतसल में भरती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. तीन साल की बच्ची के भी सिर में चोट लगी है. कांवरियां मुनिता देवी सहित कई महिलाओं को पैर व सिर में चोट आयी है. वहीं टक्कर मारनेवाली बोलेरो का चालक और सभी यात्री फरार हो गये.