मंदरोजा में 1890 से हो रही है मां काली की पूजा
Advertisement
जल्दबाजी में प्रतिमा का हुआ निर्माण नाम पड़ा हड़बड़िया काली
मंदरोजा में 1890 से हो रही है मां काली की पूजा भागलपुर : मंदरोजा स्थित मां हड़बड़िया काली की कुछ अलग ही कहानी है. हर लोग यही सोचते हैं आखिर यहां क्या हुआ, जो हड़बड़िया काली नाम पड़ा. बुजुर्गों के अनुसार मूसलधार बारिश में मिट्टी से निर्मित प्रतिमा खराब हो गयी थी, समय के अभाव […]
भागलपुर : मंदरोजा स्थित मां हड़बड़िया काली की कुछ अलग ही कहानी है. हर लोग यही सोचते हैं आखिर यहां क्या हुआ, जो हड़बड़िया काली नाम पड़ा. बुजुर्गों के अनुसार मूसलधार बारिश में मिट्टी से निर्मित प्रतिमा खराब हो गयी थी, समय के अभाव में जल्दबाजी में तैयार किया गया और मां की पूजा की गयी. इसके बाद से लोग हड़बड़िया काली मां कहने लगे. मंदिर के पुजारी पंडित मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि हड़बड़िया काली की स्थापना 1890 में हुई. 1928 में खपड़ैल के पूजा स्थान में मां की प्रतिमा तैयार की गयी थी. पूजा में पांच दिन बचे थे. इस बीच मूसलाधार बारिश हुई और टूटी-फूटी छत में प्रतिमा खराब हो गयी.
भक्तों में चिंता हुई कि अब पूजा कैसे होगी. तत्कालीन पुजारी पंडित मोहा लाल मिश्र ने सुझाव दिया कि, रात-दिन एक कर प्रतिमा बना सकते हैं और पूजा कर सकते हैं. पूजन के दौरान लोगों ने हड़बड़िया काली के नाम से जयकारा लगाया. पुजारी श्री मिश्र बताते हैं कि इस बार यहां पर आकर्षक सजावट की जा रही है. कोतवाली चौक पर भव्य गेट सजाया जा रहा है.
चांदी के बरतन में 56 प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया जायेगा. इसमें हलवा, खीर-पूड़ी, खिचड़ी, चूड़ा-दही आदि का भोग लगाया जायेगा. यहां पर लोग अपनी मनोकामना के लिए फूल रखते हैं.
दिनेश अध्यक्ष व शंकर सचिव. पूजा समिति में अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, सचिव शंकर पोद्दार, संरक्षक चंदन यादव, कोषाध्यक्ष पंडित मनोष मिश्र, मेढ़पति रवि कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष महेंद्र साह पूजा की सफलता में लगे हैं.
मंदरोजा स्थित हड़बड़िया काली मंदिर.
2015 में जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
यहां का विसर्जन शोभायात्रा आकर्षक होता है. ढोल-नगाड़ा, ढाक, झाड़-गेट आदि सजाया जाता है. 2015 में जिला प्रशासन की ओर से शोभायात्रा को लेकर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
ब्रजेश बने अध्यक्ष व चिरंजीवी महामंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement