भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को रीजनल डिप्टी डायरेक्टर डॉ सुधीर महतो व सिविल सजर्न डॉ यूएस चौधरी ने निरीक्षण किया.
आरडीडी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर अस्पताल में टीबी के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए एमडीआर वार्ड व लैब के निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया गया. एमडीआर वार्ड के लिए पूर्व में निर्मित लेप्रोसी वार्ड का चयन किया गया है एवं उसके बगल में खाली पड़े जमीन पर एमडीआर लैब का निर्माण किया जायेगा.
सदर अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने के लिए भी मंत्री के निर्देश पर निरीक्षण किया गया. अस्पताल में 50 बेड का भवन बनाया जायेगा, जिसमें बेहतर इलाज की व्यवस्था रहेगी. हमलोग अपनी रिपोर्ट विभाग के वरीय अधिकारियों को सौंप देंगे. वहां से निर्देश आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण में अधीक्षक डॉ विनोद प्रसाद के अलावा भवन निर्माण विभाग के अभियंता सहित अन्य चिकित्सक शामिल थे.