भागलपुर : झलक दिखला जा के सेट पर भागलपुर की बेटी स्वस्ति नित्या के परफारमेंस को देख बॉलीबुड कलाकार रणवीर कपूर मुरीद हो गये. स्वस्ति ने अपने प्रदर्शन से 23 नंबर हासिल कर लिया और अपने सफलता के कारवां काे मुकाम दे दिया. शुक्रवार को झलक दिखला जा के सेट पर रणवीर कपूर आये, जिनकी स्वस्ति नित्या बहुत बड़ी फैन है.
स्वस्ति और प्रीतजोत ने मशहूर गीत ‘बदतमीज दिल’ पर बेहतरीन प्रस्तुति देकर वहां पर मौजूद अतिथियों व दर्शकों को बांध दिया. स्वस्ति की इस परफारमेंस को देख रणवीर कपूर ने कहा कि अब तो वह स्वस्ति के फैन हो गये हैं. इस अवसर पर रणवीर कपूर ने भी स्वस्ति संग डांस किया. मौके पर स्वस्ति नित्या ने रणवीर के डाॅयलॉगों की एक लड़ी मौजूद दर्शकों को सुनायी तो सभी वाह-वाह कर उठे. निर्णायक फराह खान ने कहा कि उनके भाई साजिद खान भी स्वस्ति नित्या के फैन बन चुके हैं. करन जौहर व जैक्लीन फर्नांडिस ने स्वस्ति व प्रीत जोत के परफारमेंस की काफी तारीफ की.