भागलपुर जोनल आइजी सुशील खोपड़े ने एसएसपी कार्यालय में बैठक की
Advertisement
26 और 27 को शराबबंदी को ले अभियान
भागलपुर जोनल आइजी सुशील खोपड़े ने एसएसपी कार्यालय में बैठक की भागलपुर : काली पूजा और छठ पूजा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे और किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस द्वारा 26 और 27 अक्तूबर को शराबबंदी को लेकर विशेष अभियान चलाया जायेगा. शराब बेचने, खरीदने और पीने वाले पकड़े गये तो […]
भागलपुर : काली पूजा और छठ पूजा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे और किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस द्वारा 26 और 27 अक्तूबर को शराबबंदी को लेकर विशेष अभियान चलाया जायेगा. शराब बेचने, खरीदने और पीने वाले पकड़े गये तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. भागलपुर के जाेनल आइजी सुशील खोपड़े ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय में काली पूजा और छठ पूजा को लेकर बैठक की. उन्होंने कहा कि शराब के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
दो दिनों के विशेष अभियान में पुलिस अधिकारी ब्रेथ एनालाइजर के साथ चलेंगे. बैठक में डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा, एसएसपी मनोज कुमार, सिटी डीएसपी, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी, मुख्यालय डीएसपी, कहलगांव डीएसपी, सभी इंस्पेक्टर, सभी थानाध्यक्ष और स्पेशल ब्रांच के भी अधिकारी शामिल हुए.
सभी थानाध्यक्षों से उनकी समस्या सुनी : दुर्गा पूजा और मुहर्रम की तरह ही काली पूजा और छठ में भी शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर आइजी ने बैठक में मौजूद सभी थानाध्यक्षों से एक-एक कर बात की. उन्होंने थानाध्यक्षों से उनके लोकल लेवल पर आने वाली समस्या के बारे में पूछा और उसके समाधान को लेकर भी निर्देश दिये. दुर्गा पूजा और मुहर्रम के समय भी इस तरह की बैठक आयोजित की गयी थी जिसका काफी फायदा मिला था. आइजी ने सूचना एकत्रित करने का निर्देश दिया ताकि पूजा के समय सुरक्षा व्यवस्था सही हो सके.
थानेदारों के साथ बैठक करते आइजी, डीआइजी व एसएसपी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement