भागलपुर : सदर एसडीओ से जेएलएनएमसीएच का गार्ड शनिवार को उलझ गया. मामला एक्स रे विभाग में जाने को लेकर था. वहां जाने से रोके जाने से नाराज एसडीओ व गार्ड के बीच कहासुनी हुई. मामला और गंभीर होता, इसके पहले वहां पहुंचे हॉस्पिटल के अधीक्षक ने मामला रफा-दफा कर दिया. एक महिला अपना एक्सरे कराने के लिए शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे मायागंज के एक्सरे विभाग में पहुंची थी.
महिला बिना लाइन में लगे अंदर जाने लगी तो गार्ड सुरेश उपाध्याय ने उन्हें रोक दिया. बताया जा रहा है कि एसडीओ उस महिला के इलाज के लिए साथ में थे. बाद में जेएलएनएमसीएच अधीक्षक ने मामले को शांत किया.