भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को ऊंचाई पर ले जाने के लिए अगर आपके पास कोई सुझाव या विचार है, तो तैयार हो जाइए. शीघ्र ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट के पोर्टल पर आपको एक सुझाव सह विचार बॉक्स दिखेगा, जिसमें आप अपने विचार या सुझाव टाइप कर समिट कर सकेंगे. हो सकता है आपका सुझाव रंग ले आये और विश्वविद्यालय को आगे बढ़ने में एक नयी दिशा दे दे.
इसे लेकर कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे ने शनिवार को निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट के पोर्टल पर सुझाव व विचार प्राप्त करने के लिए शीघ्र एक जगह तैयार की जाये. ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर किसी भी विषय-वस्तु के अपडेट का नेतृत्व विकास पदाधिकारी डॉ इकबाल अहमद करते हैं. इस बाबत डॉ अहमद ने बताया कि इसी माह पोर्टल पर बॉक्स तैयार हो जायेगा.
उन्होंने बताया कि कुलपति का कहना है कि पोर्टल पर अभिभावकों, छात्रों, शिक्षकों व समाज के प्रबुद्धजनों के विचार व सुझाव आमंत्रित किये जायेंगे. उस पर विश्वविद्यालय प्रशासन अमल करने का भी प्रयास करेगा. उन्होंने बताया कि अब वेबसाइट पर हर वक्त रिजल्ट, परीक्षा, कार्यक्रम आदि की अपडेट रिपोर्ट देखी जा सकेगी. वैसे यह प्रयास पहले से ही चल रहा है.