11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत: दैनिक सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म

भागलपुर : नगर निगम के दैनिक सफाईकर्मियों की 30 दिनों से चल रही हड़ताल शुक्रवार काे समाप्त हो गयी. निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक में मेयर, नगर आयुक्त, डिप्टी मेयर और सभी पार्षदों की उपस्थिति में दोनों ओर से सशर्त आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त होने की घोषणा सफाईकर्मियाें के प्रतिनिधि अजीत कुमार सोनू, […]

भागलपुर : नगर निगम के दैनिक सफाईकर्मियों की 30 दिनों से चल रही हड़ताल शुक्रवार काे समाप्त हो गयी. निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक में मेयर, नगर आयुक्त, डिप्टी मेयर और सभी पार्षदों की उपस्थिति में दोनों ओर से सशर्त आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त होने की घोषणा सफाईकर्मियाें के प्रतिनिधि अजीत कुमार सोनू, नवीन कुमार, रूबी देवी, राजा हरि और रघुनंदन हरि ने की. करीब साढ़े तीन घंटे तक चली इस वार्ता में नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों के सामने कुछ शर्त रखी, जिसे सफाईकर्मियों ने मान ली.

वहीं निगम ने भी सफाईकर्मियों की कुछ शर्तें मानी. हड़ताल के दौरान मारपीट, तोड़फोड़ करने वाले कुछ दैनिक सफाईकर्मियों के निगम में फिर से नहीं रखने की बात हुई, लेकिन इस शर्त को सफाईकर्मी मानने के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन मेयर के कहने पर नगर आयुक्त ने कहा कि बेल मिलने के बाद इन लागों पर विचार किया जायेगा. वहीं दो कर्मी गोविंदा हरि ओर बासुकी हरि को निगम ने हमेशा के लिए सफाई कार्य से हटाने का फैसला सामान्य बोर्ड की बैठक में लिया. लेकिन बाद में सफाईकर्मियों के प्रतिनिधियों ने दोनों सफाईकर्मियों को बोर्ड में उपस्थित करा गलती का माफीनामा देने की बात कही और दोनोें ने अपनी गलती मानी. उसके बाद नगर आयुक्त ने कहा कि यह भी प्राथमिकी में नामजद है. जमानत मिलने के बाद इस पर निर्णय किया जायेगा. बैठक में भाग लेने आये लड्डू हरि को बैठक में भाग लेने से मना कर दिया गया.

मारपीट किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं : हड़ताल के दौरान निगम में काम कर रहे सफाईकर्मियों से मारपीट किये जाने से आहत नगर आयुुक्त अवनीश कुमार सिंह ने हड़ताली सफाईकर्मियों के प्रतिनिधियों से कहा कि प्रधान नियोक्ता हूं. आपलोगों की हर हरकत से वाकिफ हो गया हूं. क्यों मान लूं कि आप अब मारपीट नहीं करेंगे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि निगम के स्थायी और नये सफाईकर्मियों से एक माह में सफाई हुई है. पार्षदों ने दिन-रात एक कर सफाई करवायी है. सफाईकर्मियों से मारपीट को किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

पांच दिनों तक दोनों शिफ्ट में काम तभी मिलेगी प्रोत्साहन राशि
नगर आयुक्त ने बैठक में सफाई कर्मियों के प्रतिनिधमंडल से कहा कि शनिवार से पांच शिफ्ट में आप लोगों को काम करना होगा. सुबह सात बजे से एक बजे तक, शाम चार बजे से रात एक बजे तक. हर दिन काम होने के बाद पार्षद की मौजूदगी में आपको हस्ताक्षर कराने होंगे. दोनों पालियों में किये गये कार्य का भुगतान आप लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि पांच दिनों तक काम करने के बाद आपलोगाें को बोनस के रूप में प्रोत्साहन राशि मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि साल में दो सौ दिन काम करने वाले कर्मी को ही बोनस का भुगतान होगा. यह भी कहा गया कि अनावश्यक रूप से एक साल तक हड़ताल नहीं करेंगे. कोई परेशानी हो तो सात दिन पहले इसकी सूचना संबंधित वार्ड प्रभारी को दे दें. इसके बाद दूसरे कर्मी को देने के बाद ही निर्णय लिया जायेगा. मेयर ने यह भी कहा कि इपीएफ का विवरण निगम कार्यालय को दिया जा रहा है. रोस्टर के अनुसार सभी को विवरण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निगम शहर की सड़कों पर गिरे एक-एक पत्ते को उठाने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि मानवीय आधार पर हमलोग आपसे बात कर रहे हैं और बोनस पर बात कर रहे हैं. बैठक में डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, पार्षद रामाशीष मंडल, मो मेराज, नीलकमल, सदानंद चौरसिया, आशीष कुमार, दीपक कुमार साह, संजय कुमार सिन्हा, मो नसीमउद्दीन, मो असगर, कविता देवी, बबीता देवी, रश्मि रंजन, संध्या गुप्ता सहित सभी पार्षद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें