नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकंदपुर गांव में गुरुवार शाम करीब छह बजे युवक शेख दुलार की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. युवक को कनपट्टी और छाती के पास दो गोलियां मारी गयीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव देर शाम पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
Advertisement
बड़ी मकंदपुर में युवक की गोली मार हत्या
नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकंदपुर गांव में गुरुवार शाम करीब छह बजे युवक शेख दुलार की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. युवक को कनपट्टी और छाती के पास दो गोलियां मारी गयीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. […]
मृतक के भाई मो आजाद ने बताया कि जमीन विवाद और आपसी रंजिश में उसके मामा गांव के ही शेख रबीश, उसके पुत्र बबलू और राजा, रियाज, रामचंद्र व अज्ञात लोगों ने मिल कर उसके भाई की हत्या
कर दी.
देखें पेज 13 भी
बड़ी मकंदपुर में…
शेख दुलार के परिवार का उसके मामा से आठ कट्ठा जमीन को लेकर विवाद लंबे समय से न्यायालय में चल रहा था. कुछ दिन पहले शेख दुलार का परिवार केस जीत गये. इसके बाद दोनों परिवार के बीच विवाद और भी बढ़ गया. मृतक के परिजनों का कहना है कि तीन माह पहले आरोपितों ने मारपीट भी की थी. मामला थाना तक भी पहुंचा था.
मृतक के भाई मो आजाद ने बताया कि देर शाम उसका भाई दुलार खेत में ट्रैक्टर चला रहा था. सभी आरोपित वहां पहुंचे और दुलार के ट्रैक्टर को रुकवा कर उसे दो गोली मार दी, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी.
मामा व ममेरे भाइयों पर हत्या
का आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement