28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि कर्मियों ने वेतन के लिए किया हंगामा

भागलपुर : पांच माह से वेतन नहीं मिलने से विवि कर्मचारियों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. करीब एक घंटा तक विवि प्रशासनिक भवन में हंगामा किया. सभी शाखा कार्यालय में ताला जड़ दिया. कार्यालय में बैठे अधिकारी को बाहर निकाल दिया. विवि प्रशासन व सरकार के विरोध में नारेबाजी की. कर्मचारी रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंच […]

भागलपुर : पांच माह से वेतन नहीं मिलने से विवि कर्मचारियों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. करीब एक घंटा तक विवि प्रशासनिक भवन में हंगामा किया. सभी शाखा कार्यालय में ताला जड़ दिया. कार्यालय में बैठे अधिकारी को बाहर निकाल दिया. विवि प्रशासन व सरकार के विरोध में नारेबाजी की. कर्मचारी रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंच वेतन या तदर्थ वेतन देने की मांग करने लगे. मामले को लेकर रजिस्ट्रार व कर्मचारियों में नोकझोंक हो गयी.

विवि कर्मचारी नेता ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार तक वेतन या तदर्थ वेतन की व्यवस्था नहीं की गयी, तो विवि का कामकाज पूरी तरह से ठप किया जायेगा. किसी तरह कर्मचारियों को शांत कराया गया. रजिस्ट्रार ने कहा कि कुलपति बाहर है. आने पर उनकी मांग काे रखा जायेगा. इसके बाद सभी कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय पहुंच ताला खोला. दोपहर 12 बजे के बाद से काम सुचारु रूप से शुरू हो पाया. कर्मचारियों की मांग थी कि तदर्थ भुगतान के तहत तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को क्रमश : 50 हजार व 40 हजार का भुगतान किया जाये.
तिलकामांझी भागलपुर विवि के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के सचिव बलराम सिंह ने बताया कि विवि, पीजी, लाइब्रेरी, प्रेस आदि मिला कर 500 चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी कार्यरत है. पांच माह से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों की हालत दयनीय हो गयी है. बिना वेतन के ही दुर्गा-पूजा मनाया. अब दीपावली व छठ भी बिना वेतन के ही मनाने पड़ सकते हैं. उन्होंने बताया कि विवि प्रशासन पेंशनधारियों को भुगतान कर रहा है, लेकिन विवि कर्मचारियों को तदर्थ भुगतान करने में विवि प्रशासन अनाकानी कर रहा है. सभी कर्मचारियों ने चेक व सीडी को संबंधित बैंक में पूर्व में ही जमा करा दिया है. शुक्रवार तक विवि प्रशासन तदर्थ भुगतान को लेकर निर्णय नहीं करता है, तो कर्मचारी संघ उग्र आंदोलन करेगा.
विवि प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय में जड़ा ताला
विवि में एक घंटा तक अफरा-तफरी मचा रहा
विवि कर्मचारी नेता ने कहा कि वेतन भुगतान नहीं करने पर विवि में कामकाज ठप किया जायेगा
पांच माह से कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें