29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली-आनंद विहार की ट्रेनों में एक भी वेटिंग कंफर्म नहीं

टिकट कन्फर्म के लिए बिचौलिये लेे रहे एक से डेढ़ हजार रुपये एच कोटा में आवेदन के बावजूद कन्फर्म टिकट में हो रही परेशानी भागलपुर : दीपावली में दस दिन और छठ में 16 दिन शेष हैं. पर्व को लेकर बाहर के राज्यों से लोग अपने घर लौटने लगे हैं. बहुत लोग आनेे की तैयारी […]

टिकट कन्फर्म के लिए बिचौलिये लेे रहे एक से डेढ़ हजार रुपये

एच कोटा में आवेदन के बावजूद कन्फर्म टिकट में हो रही परेशानी
भागलपुर : दीपावली में दस दिन और छठ में 16 दिन शेष हैं. पर्व को लेकर बाहर के राज्यों से लोग अपने घर लौटने लगे हैं. बहुत लोग आनेे की तैयारी में लगे हैं. इस कारण दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन से भागलपुर आनेवाली सुपर फास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. स्थिति यह है कि इन ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं रहती है. जिनका रिजर्वेशन कन्फर्म हो गया है वे तो खुश हैं, लेकिन जिनका टिकट कन्फर्म नहीं हुआ है वे टिकट कन्फर्म करवाने के लिए सारी जुगत भिड़ा रहे हैं. कन्फर्म टिकट के लिए सबसे ज्यादा मारामारी विक्रमशिला सुपर फास्ट और गरीब रथ एक्सप्रेस मेें हो रही है. विक्रमशिला सुपरफास्ट में कन्फर्म टिकट की बात तो दूर, वेटिंग भी नहीं मिल रहा है. इस ट्रेन से आनंद बिहार स्टेशन से भागलपुर आने वाले लोग सामान्य बोगी में भी चढ़ कर आने को बेताब हैं.
सांसद-विधायक कोटा में भी टिकट कन्फर्म होने में हो रही परेशानी : ट्रेनों में टिकट के लिए मारमारी का आलम इस बात से समझा जा सकता है कि वर्तमान समय में सांसद-विधायक कोटा से भी टिकट कन्फर्म होने में परेशानी हो रही है. इस कोटे में सामान्य दिन में टिकट कन्फर्म होने के लिए ज्यादा लोग नहीं आते हैं. अभी तो इसके लिए लाइन सी लग गयी है. ये लोग अपने लोगों को यह भी नहीं कह सकते कि एचओ कोटा के लिए नहीं लिख सकते हैं. मजबूरी में कई लोगों के टिकट कन्फर्म के लिए कोटा लगवा देते हैं, इसलिए इस कोटे में भी सबका टिकट कन्फर्म नहीं हो रहा है.
अभी तक छठ पूजा स्पेशल ट्रेन के लिए नहीं आयी सूचना : अभी तक छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए डिवीजन से भागलपुर स्टेशन को कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. पिछले साल मालदा से आनंद विहार वाया भागलपुर छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी गयी थी. इस बार अभी तक इसकी सूचना नहीं मिली है. सूचना मिलते ही ट्रेन को चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें