मुख्य सचिव ने की हर घर बिजली को लेकर की वीडियो कांफ्रेंसिंग
Advertisement
28 तक सर्वे पूरा कर दिवाली व छठ के लिए लग जायें
मुख्य सचिव ने की हर घर बिजली को लेकर की वीडियो कांफ्रेंसिंग सर्वे में दो लाख 80 हजार से अधिक घर हुए शामिल 80 हजार से अधिक घरों में अब तक नहीं पहुंची बिजली भागलपुर : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय में एक हर घर बिजली सर्वे का […]
सर्वे में दो लाख 80 हजार से अधिक घर हुए शामिल
80 हजार से अधिक घरों में अब तक नहीं पहुंची बिजली
भागलपुर : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय में एक हर घर बिजली सर्वे का काम 28 अक्तूबर तक पूरा कर लें, फिर दिवाली व छठ पर्व की तैयारी के लिए लगना होगा. बाढ़ से 25 सितंबर के बदले एक माह अतिरिक्त समय दिया गया है. जिले में 51 फीसदी सर्वेक्षण हुआ है और दो लाख 80 हजार घरों में बिजली के बारे में जानकारी एकत्र की गयी है. वह बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस से सर्वे के बारे में जानकारी ले रहे थे. कांफ्रेंस में कहा गया कि बिजली सर्वे का काम बाढ़ से ठप हुआ था. बाढ़ के खत्म होने पर सर्वे का काम दोबारा शुरू हुआ, तो इसमें लगे पीआरएस व इंदिरा आवास सहायक राहत वितरण में लग गये.
अभी पीरपैंती, खरीक व सुलतानगंज में सर्वे का काम कम हुआ है. मुख्य सचिव ने कहा कि दिवाली व छठ पर्व की भी तैयारी शुरू कर दें. उन क्षेत्रों को चिह्नित करें, जहां तारों का जंजाल है. लोड वाले पीएसएस को दुरुस्त किया जाये, ताकि पर्व पर बिजली के झटके उपभोक्ताओं को नहीं हो. छठ के लिए घाटों पर बिजली की सुविधा देना होगा. बिजली व फ्रेंचाइजी कंपनी अपने-अपने स्तर पर काम शुरू कर दें. मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी, डीएम आदेश तितरमारे, एसई एसपी सिंह, ग्रामीण कार्यपालक अभियंता (प्रभारी) राजीव रंजन सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement