कोसी का कहर. सकुचा में शुरू किया गया कटाव निरोधी काम
Advertisement
बढ़ती जा रही कटाव की रफ्तार
कोसी का कहर. सकुचा में शुरू किया गया कटाव निरोधी काम नवगछिया के पुनमा प्रताप नगर के कोसी तटीय सकुचा गांव के अस्तित्व पर कटाव का खतरा मंडराने लगा है. दो दिन पहले यहां शुरू हुए कटाव का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में करीब पांच सौ मीटर के दायरे में […]
नवगछिया के पुनमा प्रताप नगर के कोसी तटीय सकुचा गांव के अस्तित्व पर कटाव का खतरा मंडराने लगा है. दो दिन पहले यहां शुरू हुए कटाव का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में करीब पांच सौ मीटर के दायरे में कहीं दो और कहीं तीन मीटर कटाव किया है.
नवगछिया : ग्रामीणों की मांग पर जल संसाधन विभाग की ओर से तात्कालिक कटाव निरोधी कार्य शुरू कर दिया गया है. नायलोन कैरेट डाल कर कटाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि कटाव निरोधी कार्य के बावजूद कटाव की रफ़्तार बढ़ती जा रही है. सकुचा में करीब चार सौ परिवार बेघर होने के कगार पर हैं.
एसडीओ ने किया निरीक्षण : बुधवार को ग्रामीणों की सूचना पर नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने कटाव जायजा लिया आैर अभियंताओं को संजीदगी से बचाव कार्य करने का निर्देश दिया है.
इधर ग्रामीण कामरेड गौरीशंकर ने कहा विभाग को युद्धस्तर पर कटाव निरोधी कार्य किया जायेगा तभी लोग बेघर होने से बचेंगे. सकुचा के लोग कटाव से दहशत में हैं.
कहते हैं पदाधिकारी : जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ने कहा कि मंगलवार को सकुचा में तात्कालिक कटाव निरोधी कार्य शुरू किया गया है. कटाव को नियंत्रित कर लिया जायेगा. स्थायी कटाव निरोधी कार्य के लिए विभाग और सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा.
सकुचा में कटाव का दृश्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement