Advertisement
अगले माह से होगी चौक-चौराहों की मापी
स्मार्ट सिटी. ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरुस्त, लगेगा डिजिटल ट्रैफिक लाइट सिस्टम ललित किशोर मिश्र भागलपुर : शहर की बिजली व्यवस्था को अंडर ग्राउंड करने के निर्णय के बाद अब शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए निगम अगले माह से शहर के सभी […]
स्मार्ट सिटी. ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरुस्त, लगेगा डिजिटल ट्रैफिक लाइट सिस्टम
ललित किशोर मिश्र
भागलपुर : शहर की बिजली व्यवस्था को अंडर ग्राउंड करने के निर्णय के बाद अब शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए निगम अगले माह से शहर के सभी चौक-चौराहों की मापी करायेगा. इसके बाद चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. निगम इस मापी का काम एजेंसी एजेंसी के जरिये करायेगा. चौक-चौराहों की मापी में चार टीमों को लगाया जायेगा. निगम इसको लेकर जल्द बैठक करेगी.
लगेगा डिजिटल ट्रैफिक लाइट सिस्टम : नयी ट्रैफिक व्यवस्था के तहत शहर के उन मुख्य चौक-चौराहों पर महानगरीय ट्रैफिक व्यवस्था के तरह डिजिटल लाइट सिस्टम लगाया जायेगा जहां हमेशा जाम लगता है.
इस व्यवस्था में ज्यादा ट्रैफिक जवानों की भी तैनाती की जरूरत भी नहीं होगी. इस सिस्टम के लगने के बाद ट्रैफिक पुलिस वैसी गाड़ियों पर नजर रखेगी, जो इस ट्रैफिक व्यवस्था का पालन नहीं करेगी. ट्रैफिक नियम को तोड़ने वाले को ऑन स्पॉट फाइन लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement