शरद पूर्णिमा. दमा रोगियों में बांटी गयी दवा, कहीं खीर का वितरण
Advertisement
आसमान से बरसा अमृत , निरोग हुए लोग
शरद पूर्णिमा. दमा रोगियों में बांटी गयी दवा, कहीं खीर का वितरण भागलपुर : शरद पूर्णिमा पर जिले व आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक व सामाजिक संगठनों की ओर से शनिवार को नि:शुल्क दमा शिविर लगाया गया. शरद पूर्णिमा को लेकर गंगा तटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ […]
भागलपुर : शरद पूर्णिमा पर जिले व आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक व सामाजिक संगठनों की ओर से शनिवार को नि:शुल्क दमा शिविर लगाया गया. शरद पूर्णिमा को लेकर गंगा तटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. शरद पूर्णिमा पर शहर के बूढ़ानाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, कूपेश्वरनाथ मंदिर, मनसकामनानाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजन किया.
भजनाश्रम विद्यालय में 1500 से अधिक लोगों में दवा वितरित
स्थानीय आनंद चिकित्सालय रोड स्थित भजनाश्रम विद्यालय में शिविर लगाया गया. आयुर्वेद चिकित्सक डॉ गोपाल कृष्ण मिश्र ने आरोग्य को स्वस्थ समाज का मूल मंत्र बताया. उन्होंने बताया कि यहां पर 70 वर्ष पहले दमा से निरोग करने का अभियान उनके दादा डॉ बहादुर लाल मिश्र ने शुरू किया था. शरद पूर्णिमा पर 1500 से अधिक लोगों के बीच दमा की नि:शुल्क औषधि का वितरण किया गया. शिविर का उद्घाटन डॉ एलके सहाय, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में डाॅ मकेश्वर साह, डॉ सीताराम शर्मा, डॉ श्याम नारायण चौधरी, अशोक भिवानीवाला, डॉ अखिलेश विजय, रघुनंदन भिवानीवाला, श्यामसुंदर खेतान आदि का योगदान रहा.
अग्रसेन भवन में 1000 लोगों को मिली दवा : गुरुद्वारा रोड स्थित अग्रसेन भवन में नि:शुल्क दमा शिविर लगाया गया. सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद मिश्रा की ओर से रात्रि आठ बजे से 1000 लोगों के बीच दवा वितरित की गयी.
चित्रकूट पर्वत के कामतगिरि के जंगलों से प्राप्त जड़ी-बुटियों से औषधि तैयार की गयी थी. यह दवा खीर में मिला कर बांटा गया. प्रात:काल ब्रह्म मुहूर्त में रोगियों से सेवन कराया गया. संत पथिक गुरुकुल विद्याश्रम की ओर से शाहकुंड के सजौर थाना अंतर्गत पंचवटी धाम में शनिवार को दमा दवा वितरण शिविर लगाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement