29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड विकास समिति गठन में धांधली की शिकायत, बीडीओ को घेरा

नारायणपुर : प्रखंड कार्यालय में शनिवार को नगरपाड़ा पूरब भ्रमरपुर पंचायत के ग्रामीणों ने बीडीओ का घेराव किया. ग्रामीणों ने वार्ड संख्या तीन, चार व पांच में वार्ड सदस्य द्वारा मनमाने ढंग से वार्ड विकास समिति का गठन करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि वार्ड सदस्य प्रकाश रविदास, सीता देवी व नीलम देवी […]

नारायणपुर : प्रखंड कार्यालय में शनिवार को नगरपाड़ा पूरब भ्रमरपुर पंचायत के ग्रामीणों ने बीडीओ का घेराव किया. ग्रामीणों ने वार्ड संख्या तीन, चार व पांच में वार्ड सदस्य द्वारा मनमाने ढंग से वार्ड विकास समिति का गठन करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि वार्ड सदस्य प्रकाश रविदास, सीता देवी व नीलम देवी ने उनसे कहा है कि जहां जाना है जाओ कुछ नहीं होगा. ग्रामीण देवो मंडल, संजय यादव, पोलो मंडल दीपक शर्मा, पंकज शर्मा आदि ने कहा कि बिना वार्डसभा के ही समिति का गठन किया गया है. बीडीओ ने कहा सोमवार को जांच की जायेगी.

गोपालपुर . प्रखंड के गोसाईंगांव, अभिया, पचगछिया, सुकटिया बाजार व करारी तिनटंगा पंचायतों में वार्ड सचिव के चुनाव में वार्ड सदस्यों द्वारा धांधली किये जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा बीडीओ से की जा रही है. बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव ने बताया कि जांच कर गलत तरीके से कराये गये चुनाव को रद्द किया जायेगा. इसके बाद पर्यवेक्षक की निगरानी में वीडियोग्राफी के माध्यम से पुनः चुनाव कराया जायेगा.
खरीक .
प्रखंड की गोटखरीक पंचायत के वार्ड नंबर 03 के वार्ड सदस्य रोशन खातून और उनके पति पर बगैर आम सभा किये वार्ड विकास समिति का गठन करने का आरोप लगाते हुए पूर्वी घरारी के लोगों ने आवेदन शुक्रवार को बीडीओ को दिया. ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य पर विकार्रवाई करने की मांग की है.वहीं खैरपुर पंचायत के ग्रामीणों ने खरीक बीडीओ को आवेदन देकर वार्ड नंबर 07 के वार्ड सदस्य संजय मंडल पर बिना वार्ड सभा बुलाये जाली हस्ताक्षर कराक्रपने मन मुताबिक़ वार्ड समिति गठित करने का आरोप लगते हुए शिकायत की है. बीडीओ ने कहा क़िसोमवार तक शिकायतों का निबटारा कर जहां जरूरी समझ जायेगा वहां अपनी देखरेख में वार्ड सभा का गठन कराऊंगा.
बिहपुर. बिहपुर पूरब पंचायत के आठ वार्डों में फर्जी वार्ड समिति गठित किये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की है. इस संबंध में डीएम, एसडीओ व बीडीओ को आवेदन दिया है. वार्ड 02, 04, 05, 06, 08, 10, 11, 12 के लोगों ने पदाधिकारियों से गठित समिति रद्द कर सार्वजनिक स्थल पर वार्ड सभा करा समिति गठित कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त वार्ड के वार्ड सदस्यों ने फर्जी वार्ड सभा दर्शा कर कागज पर अपने लोगों को ही समिति में रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें