29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तांत्रिक सुबोध झा को भेजा गया जेल

भागलपुर : पत्नी और दो बेटियों को घर में बंद कर जिंदा जलाने वाले टीएमबीयू के कर्मचारी और तांत्रिक सुबोध झा को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. विश्वविद्यालय थाना के एएसआइ सुदर्शन राम के बयान पर तांत्रिक के ऊपर हत्या का केस दर्ज किया गया. सुदर्शन राम ही बुधवार की रात पुलिस की गाड़ी […]

भागलपुर : पत्नी और दो बेटियों को घर में बंद कर जिंदा जलाने वाले टीएमबीयू के कर्मचारी और तांत्रिक सुबोध झा को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. विश्वविद्यालय थाना के एएसआइ सुदर्शन राम के बयान पर तांत्रिक के ऊपर हत्या का केस दर्ज किया गया. सुदर्शन राम ही बुधवार की रात पुलिस की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे थे. सुबोध झा को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के बाद गुरुवार को ही हिरासत में ले लिया गया था. पत्नी का एक शिक्षकेतर कर्मचारी के नेता के साथ अवैध संबंध की वजह से ही उसे और बेटियों को मारे जाने की बात सामने आयी है.
गैस से आग लगने की बात सच साबित हो रही : शुक्रवार को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री की टीम टीएनबी कॉलेज परिसर स्थित तांत्रिक के आवास पर पहुंची. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर भी टीम के साथ वहां पहुंचे. टीम ने काफी देर तक पूरे कमरे का मुआयना किया. फोटोग्राफी की. जांच के लिए नमूना इकट्ठा किया.

इस बात की भी जांच की गयी कि आग किस तरफ से लगायी गयी होगी. जांच के दौरान एक बात लगभग साफ हो गयी आग गैस से ही लगायी गयी. एफएसएल की टीम ने जांच के दौरान पाया कि एलपीजी सिलिंडर से गैस ऑन किया गया था. गैस का पाइप चूल्हे में लगा होना चाहिए था जो नहीं था. इससे साफ है कि गैस को खोल कर छोड़ दिया गया और जब गैस पूरी तरह कमरे में भर गया तो कमरे में माचिस तीली जला कर डाल दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें