यह दवा खीर में मिला कर बांटा जाता है. यह दवा चंद्रमा की रोशनी में रख ब्रह्म मुहूर्त में रोगियों को सेवन कराया जाता है. शुद्धता के लिए खीर को मिट्टी के बरतन में गोइठा की आंच में पकाते हैं. इसमें चीनी नहीं डाला जाता है. शरद पूर्णिमा के दिन चांद पृथ्वी के सबसे नजदीक रहता है. चांद की रोशनी में औषधीय गुण पाये जाते हैं. जड़ी-बुटी में चांद का प्रकाश पड़ते ही इसके गुण बढ़ जाते हैं.
Advertisement
आसमान से होगी अमृत की बारिश
भागलपुर: शरद पूर्णिमा पर जिले व आसपास के लोगों के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक व सामाजिक संगठनों की ओर से 15 अक्तूबर को नि:शुल्क दमा शिविर लगाया जायेगा. शिविर में दमा रोगियों को नि:शुल्क दवा वितरित होगी. मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा से अमृत की वर्षा होती है. इसलिए दवा को खुले आसमान के नीचे […]
भागलपुर: शरद पूर्णिमा पर जिले व आसपास के लोगों के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक व सामाजिक संगठनों की ओर से 15 अक्तूबर को नि:शुल्क दमा शिविर लगाया जायेगा. शिविर में दमा रोगियों को नि:शुल्क दवा वितरित होगी. मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा से अमृत की वर्षा होती है. इसलिए दवा को खुले आसमान के नीचे रखा जाता है. ब्रह्म मुहूर्त में इसका सेवन किया जाता है. इससे पहले रोगियों को दवा के सेवन विधि के साथ क्या खाएं व किन चीजों से परहेज करें, इस संबंध में जानकारी दी जायेगी.
शहर के विभिन्न मंदिरों बूढ़ानाथ, शिवशक्ति मंदिर, भूतनाथ, कुपेश्वरनाथ, मनस कामना नाथ में पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. शिव शक्ति मंदिर में रात्रि में खुले छत पर खीर छोड़ा जायेगा और प्रात: होने से पहले श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया जायेगा. हिंदू समुदाय के लोग भी अपने-अपने घर की छत पर खीर छोड़ेंगे, ताकि सुबह अमृत के रूप में इसका ग्रहण कर सकें.
यहां बंटेगी नि:शुल्क दवा : आरोग्य भारती की ओर से शनिवार को रात्रि में आनंद चिकित्सालय रोड स्थित भजनाश्रम विद्यालय में नि:शुल्क दवा वितरित होगी. आयुर्वेद चिकित्सक डॉ गोपाल कृष्ण मिश्र ने आरोग्य को स्वस्थ समाज का मूल मंत्र बताया. संत पथिक गुरुकुल विद्याश्रम की ओर से शाहकुंड के सजौर थाना अंतर्गत पंचवटी धाम में नि:शुल्क दमा शिविर लगेगा. सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद मिश्रा की ओर से शरद पूर्णिमा पर स्थानीय गुरुद्वारा रोड स्थित अग्रसेन भवन में भी नि:शुल्क दमा शिविर लगाया जायेगा. दवा चित्रकूट पर्वत के कामतगिरि के जंगलों से प्राप्त जड़ी-बुटियों से तैयार की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement