भागलपुर : नगर निगम के दैनिक सफाईकर्मियों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही. लेिकन दूसरी तरफ शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार देखा गया. दुर्गा पूजा में सफाई व्यवस्था सही करने में निगम के पदाधिकारी और कर्मी मंगलवार की देर रात से लगे रहे. विसर्जन मार्ग से विसर्जन घाट तक सफाई कर्मियों से सफाई करवाया.
मार्ग के दोनों ओर कूड़ा उठाव से लेकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा था. इस मार्ग पर कूड़ा उठाने के साथ-साथ ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा था. सफाई व्यवस्था पर खुद नगर आयुक्त अवनीश कुमार निगरानी रखे थे. स्वच्छता निरीक्षक राकेश भारती, भंडारपाल सहित सफाई प्रभारी सफाई व्यवस्था में लगे थे.