जगदीशपुर : प्रखंड के फुलवरिया निवासी जय कुमार दुबे के पुत्र आर्मी के कैप्टन विकास दुबे (33) का हैदराबाद स्थित आर्मी कैंप में नौ अक्तूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन पर फुलवरिया सहित आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गयी. फुलवरिया के ग्रामीणों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए गांव से मोमबत्ती जुलूस निकाला,
जो फुलवरिया चौक पहुंच कर समाप्त हुआ. विकास के चचेरे भाई पुनीत दुबे सन्नी ने बताया कि विकास का शव रविवार को गांव पहुंचेगा. गांव के लोगों ने बताया कि विकास गांव मे सबका चहेता था. उसने बहुत कम उम्र में ही आर्मी ज्वाइन की थी. विकास की शादी करीब चार वर्ष पूर्व हुई थी. उन्हें एक पुत्र है.