भागलपुर : कभी-कभार ही ऐसा मौका मिलता है कि सभी सगे-संबंधी पर्व-त्योहार में जुट पाते हैं और एक साथ मिल कर त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं. दुर्गापूजा उत्सव में भी भागलपुर में कई घरों में सगे-संबंधियों का जुटान हुआ. दशहरा मेला को लेकर सभी का उत्साह देखते ही बन रहा है.
Advertisement
लौटे परदेशी, उत्सव में लगा चार चांद
भागलपुर : कभी-कभार ही ऐसा मौका मिलता है कि सभी सगे-संबंधी पर्व-त्योहार में जुट पाते हैं और एक साथ मिल कर त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं. दुर्गापूजा उत्सव में भी भागलपुर में कई घरों में सगे-संबंधियों का जुटान हुआ. दशहरा मेला को लेकर सभी का उत्साह देखते ही बन रहा है. घर लौटा भरा-पूरा गुप्ता […]
घर लौटा भरा-पूरा गुप्ता परिवार: नया बाजार के सामाजिक कार्यकर्ता अभिजीत गुप्ता के घर में भी देश के विभिन्न हिस्सों में नौकरी कर रहे परिवार के सदस्य लौटे हैं. घर-परिवार का एक साथ मिलना अपने-आप में सुखद है. अभिजीत बताते हैं कि उनके यहां पर रांची से बहन पूजा गुप्ता, एक चैनल में पदाधिकारी जीजाजी विपिन गुप्ता, नासिक से बड़ी बहन अभिलाषा गुप्ता एवं एक कंपनी में मैनेजर जीजाजी अजय कुमार, बेगुसराय से बैंक अधिकारी भैया अभिषेक एवं भाभी पिंकी दशहरा मनाने घर आये हैं. पिता गणेश गुप्ता, चाचा महेश गुप्ता एवं संजय गुप्ता का भरा-पूरा परिवार संयुक्त परिवार के गुण का बखान कर रहा है.
बेटे के लौटने पर उत्साहित है केसरी परिवार : मोहद्दीनगर के व्यवसायी सह सामाजिक कार्यकर्ता राकेश रंजन केसरी का पुत्र यश केसरी दिल्ली में सीनियर नेटवर्किंग इंजीनियर है, जो नौकरी के बाद पहली बार दशहरा पर घर आ रहा है. इसे लेकर पूरे परिवार में खुशनुमा माहौल है. पुत्री सृष्टि केसरी भागलपुर में ही पढ़ाई कर रही हैं. माता दिव्या केसरी, पिता राकेश रंजन केसरी, बहन सृष्टि के साथ दशहरा मनाने को लेकर यश का उत्साह देखते ही बन रहा है.
छुट्टी पर लौटे सगे-संबंधी, घर में बढ़ा उमंग
दुर्गापूजा की खुशियां बांटने एकजुट हुए गुप्ता व केसरी परिवार के सदस्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement