भागलपुर : जिला उपभोक्ता फोरम के मध्यस्थता केंद्र में नया विद्युत वायरिंग कार्य होगा. आंतरिक विद्युत अधिष्ठापन कार्य योजना पर लगभग 2.23 लाख रुपये खर्च होंगे. यह कार्य भवन निर्माण विभाग के अधीन विद्युत कार्य प्रमंडल, भागलपुर द्वारा कराया जायेगा. इसके लिए टेंडर निकाला गया है. 15 अक्तूबर को टेंडर खोला जायेगा.
कांट्रैक्टर के नाम टेंडर खुलेगा, उनसे ही नया विद्युत वायरिंग कार्य कराया जायेगा. इस कार्य के लिए 10 दिन का समय निर्धारित है. मालूम हो कि फोरम का विद्युत वायरिंग सालों पुराना है. अक्सर गड़बड़ी से बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो जाती है. इसका असर फोरम के कामकाज पर पड़ता है.