भागलपुर: परीक्षा केंद्र को अब ढूंढ़ने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि, अब ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी मिल जायेगी. यह सुविधा सीबीएसइ ने 2017 के 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में देने का निर्णय लिया है. बोर्ड परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी ऑनलाइन जान सकेंगे. इसके तहत […]
भागलपुर: परीक्षा केंद्र को अब ढूंढ़ने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि, अब ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी मिल जायेगी. यह सुविधा सीबीएसइ ने 2017 के 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में देने का निर्णय लिया है. बोर्ड परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी ऑनलाइन जान सकेंगे. इसके तहत परीक्षा केंद्र तक पहुंचने व लगनेवाले समय की जानकारी भी ऑनलाइन ही मिल जायेगी.
रूट मैप भी होगा जारी : परीक्षा केंद्र की जानकारी और वहां तक पहुंचने के लिए सीबीएसइ रूट मैप भी उपलब्ध करायेगा. रूट मैप को भी ऑनलाइन ही देखा जा सकेगा. एक सेंटर पर पहुंचने के लिये अलग-अलग कई रूट मैप होते हैं.
सभी रूट मैप उपलब्ध होंगे. सीबीएसइ स्टूडेंट्स को उनके सारे डॉक्यूमेंट ऑनलाइन उपलब्ध करायेगा. इसमें मार्क्सशीट से लेकर तमाम डाक्यूमेंट शामिल होंगे. पुराने डॉक्यूमेंट भी छात्रों को ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. सीबीएसइ के अनुसार यदि ऑफलाइन कोई डॉक्यूमेंट चाहिए होगा, तो उन्हें संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क करना होगा.
पुलिस स्टेशन, जंक्शन व हॉस्पिटल की दूरी बताएं स्कूल : भागलपुर. सीबीएसइ से एफलिएटेड स्कूलों को अब अपना सही लोकेशन सीबीएसइ को बताना होगा. उन्हें अपने लोकेशन के साथ नजदीकी पुलिस स्टेशन, अस्पताल, डाकघर, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के बारे में जानकारी देनी होगी. साथ ही स्कूल से ये स्थान कितनी दूरी पर हैं वह भी बताना होगा. सीबीएसइ ने इन जानकारियों की डिटेल सभी स्कूलों को मेल करने के लिए कहा है, साथ ही ये सभी जानकारियां स्कूलों को अपनी वेबसाइट पर भी लोड करने होंगे.
शहर से कितनी दूरी पर है स्कूल, जानकारी लेगा बोर्ड : स्कूल का लोकेशन जानने के लिए सीबीएसइ शहर से स्कूल की दूरी को जानना चाह रहा है. सीबीएसइ के अनुसार कई बार स्कूल शहर से काफी दूर स्कूल खोले जाते हैं. इससे स्टूडेंट्स को स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है. स्टूडेंट्स का अधिकांश समय बस में ही निकल जाता है. कई स्कूल आवासीय इलाके में भी होते हैं, जहां पर न तो प्ले ग्राउंड होता है और न ही अन्य सुविधाएं.