21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन कारोबारी पर जानलेवा हमला

जमीन विवाद . ग्रामीणों ने आरोपित हमलावर को धुना, कट्टा व कारतूस बरामद जमीन कारोबारी रामलखन चौधरी पर गुरुवार को अपराधियों ने जानलेवा किया.इस घटना में वह बाल-बाल बच गये. एक हमलावर को ग्रामीणों ने पीट कर अधमरा कर पुलिस के हवाले कर दिया. घायल हमलावर मायागंज रेफर, स्थिति गंभीर जगदीशपुर : जगदीशपुर हाट में […]

जमीन विवाद . ग्रामीणों ने आरोपित हमलावर को धुना, कट्टा व कारतूस बरामद

जमीन कारोबारी रामलखन चौधरी पर गुरुवार को अपराधियों ने जानलेवा किया.इस घटना में वह बाल-बाल बच गये. एक हमलावर को ग्रामीणों ने पीट कर अधमरा कर पुलिस के हवाले कर दिया.
घायल हमलावर मायागंज रेफर, स्थिति गंभीर
जगदीशपुर : जगदीशपुर हाट में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे जगदीशपुर के ही जमीन कारोबारी रामलखन चौधरी उर्फ लल्लू चौधरी के पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. अपराधियों ने कारोबारी पर बम तथा गोली से हमला किया. हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गये तथा मामूली रूप से जख्मी हो गये. रजौन थाना क्षेत्र के महगामा गांव के एक आरोपित अपराधी शालिग्राम पासवान को ग्रामीणों ने धर दबोचा तथा उसे पीट पीट कर अधमरा कर पुलिस के हवाले कर दिया.
उसके पास से एक लोडेड कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. घटना के बाद घायल शालिग्राम को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण मायागंज रेफर कर दिया गया. रामलखन चौधरी ने घटना को लेकर आठ नामजद तथा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रामलखन चौधरी उर्फ लल्लू चौधरी पर दो माह पूर्व भी जानलेवा हमला किया गया था
और उस समय भी वह बच गया था. रामलखन चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार की सुबह दूध लेने बाजार पहुंचे थे, जहां जगदीशपुर के घनश्याम मंडल ने पूर्व की घटना पर समझौता करने की बात कही, लेकिन मैंने बाद में बात करने की बात कह कर घर जाने लगा. इसके बाद जगदीशपुर हाट पहुंचने पर सभी आरोपियों ने ताबड़तोड़ बम तथा गोली चलाने लगे. किसी तरह भाग कर मैंने थाना पहुंच कर अपनी जान बचायी. लल्लू चौधरी के मुताबिक पकड़ाये गये हमलावर ने ग्रामीणों के समक्ष कबूल किया कि उन्हे जान से मारने के लिए घनश्याम मंडल तथा दयानंद यादव से 60 हजार रुपये मिले हैं.
जमीन करोबारी रामलखन उर्फ लल्लू चौधरी व आरोपित जख्मी हमलावर.
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी
जानलेवा हमले के बाद रामलखन चौधरी उर्फ लल्लू चौधरी ने जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, उनमें घनश्याम मंडल तथा धराये गये अपराधी शालिग्राम पासवान के अलावा दयानंद यादव, हीरा यादव, गुड्डो मंडल, अशोक दास, मासूम सिंह, अमित सिंह, बबलू पासवान व तीन अज्ञात लोगों के नाम शामिल है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. घटना का कारण मुख्य रूप से जमीन विवाद ही सामने आ रहा है. गिरफ्तार अपराधी का इलाज पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है. उसके पास से लोडेड हथियार बरामद हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें