29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह की तैयारी शुरू

मेडिकल कॉलेज. पहली बार मनेगा स्थापना दिवस समारोह अपनी स्थापना काल (सन् 1972) के बाद पहली बार जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज का स्थापना दिवस समारोह 27 अक्तूबर को कॉलेज कैंपस(नाैलखा कोठी) में मनाया जायेगा. भागलपुर : समारोह के बहाने कॉलेज के पुरातन छात्रों से वर्तमान पीढ़ी के डॉक्टर न केवल रूबरू हो सकेंगे बल्कि […]

मेडिकल कॉलेज. पहली बार मनेगा स्थापना दिवस समारोह

अपनी स्थापना काल (सन् 1972) के बाद पहली बार जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज का स्थापना दिवस समारोह 27 अक्तूबर को कॉलेज कैंपस(नाैलखा कोठी) में मनाया जायेगा.

भागलपुर : समारोह के बहाने कॉलेज के पुरातन छात्रों से वर्तमान पीढ़ी के डॉक्टर न केवल रूबरू हो सकेंगे बल्कि उनके अनुभव के खजाने से जान-सीख अपने बेहतर भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त कर सकेंगे. उक्त बातें जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व समारोह के मुख्य संरक्षक डॉ अर्जुन कुमार सिंह व जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक व समारोह के संरक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहीं. उक्तद्वय पदाधिकारी कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में मीडिया से मुखातिब थे.
उक्त द्वय ने बताया कि समारोह के तहत आगामी 22 से 26 अक्तूबर तक कॉलेज कैंपस में मेडिकल स्टूडेंट के लिए इंटर क्लॉस स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत कबड्डी, वॉलीबाॅल, फुटबॉल, गली क्रिकेट, दौड़, लंबी एवं ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो आदि खेल होंगे.
आयोजन समिति के अध्यक्ष बने डॉ डीपी सिंह
कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजन समिति बनाया गया, जिसका अध्यक्ष आइएमए बिहार के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह को बनाया गया. इसके अलावा डॉ मृत्युंजय कुमार को आर्गनाइजिंग चेयरमैन व डॉ संदीप लाल को सचिव बनाया गया है. सांस्कृतिक कमेटी का चेयरपर्सन डॉ केडी मंडल व डॉ उमा शंकर सिंह, स्वागत समिति का अध्यक्ष डॉ आरके मिश्रा, सचिव डॉ रोमा यादव, सांइसटिफिक कमेटी का चेयरमैन डॉ हेमशंकर शर्मा, सचिव डॉ अनुपमा सिन्हा व स्पोर्ट्स कमेटी का चेयरपर्सन डॉ नारायण सिन्हा, डॉ मणिभूषण सिन्हा, डॉ कुमार रत्नेश को बनाया गया है.
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व अन्य.
निकाली जायेगी जागरूकता रैली, सांइटिफिक सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे
27 अक्तूबर की सुबह सात बजे से जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली जायेगी जो नौलखा कोठी पर पहुंच कर समाप्त हो जायेगी. इसके बाद ध्वजारोहण एवं आयोजित वैज्ञानिक सत्र का उद्घाटन समारोह का आगाज होगा. रात्रि में स्पोर्ट्स मीट के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें