भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने अपनी जमीन की रखवाली के लिए कर्मचारी की तैनाती कर दी है. विवि प्रशासन को आशंका है कि जमीन मामला सामने आने के बाद से भू-माफियाओं में बौखलाहट है.वह जबरन जमीन पर कब्जा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इसे लेकर विवि प्रशासन जल्द ही प्रमंडलीय आयुक्त,डीएम, एसएसपी व राजभवन को भी पत्र लिखेगा. विवि के प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास ने कहा कि विवि की जमीन होने की बात सामने आ रही है.
भू-माफियाओं में हड़कंप मचा है. दूर-दूर से विवि प्रशासन को जानकारी मिल रही है कि भू-माफिया जमीन मामले को लेकर किसी भी हद तक जा सकते हैं. इसे लेकर विवि के प्रशासनिक भवन आदि जगहों पर भी सुरक्षा मजबूत किया जा रहा है. विवि के सुरक्षा गार्ड को विशेष हिदायत दी गयी है. इस मामले से प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, एसएसपी व राजभवन को अवगत कराया जायेगा. अंचल अधिकारी से रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी.